विधानसभा क्षेत्र का भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का सम्मेलन हुआ सम्पन्न
अनूपपुर
16 जनवरी2022 अनूपपुर जिले के अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र का सम्मेलन ग्राम महुदा मे कामरेड गोविंद सिंह राठौर, संतोष केवट, एवं कामरेड पी एस राउत राय के अध्यक्ष मंडल के नेतृत्व में सम्मेलन प्रारंभ हुआ ,सम्मेलन को दिशा देते हुए मुख्य वक्ता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य कामरेड विजेंद्र सोनी एडवोकेट ने बताया भाकपा की संविधान के तहत ही प्राथमिक मध्यवर्ती राज्य व केन्द्रीय कमेटी के हर तीन वर्षो मे सम्मेलन का प्रावधान है। इसमें हमारी पार्टी डेमोक्रेटिक और लोकतांत्रिक होने का सबसे बडा आधार प्रमाणित होता है। भा का पा स्थापना के बाद से ही संघर्षों का इतिहास रहा है, कामरेड विजेन्द्र सोनी ने पार्टी के वर्तमान संघर्षों के इतिहास से सम्मेलन के प्रतिनिधियों को अवगत कराया अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड जनक राठौर ने कहा भा का पा की स्थापना 1925 को हुई थी अपने स्थापना काल से ही ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आजादी की लड़ाई लडी़ जिसमे स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देश के किसान नौजवान भाग लिए।
जब जब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने सत्ता में भागीदारी की तब -तब जनता के पक्ष में कानून बनाए गए तथा पूर्व में भी कम्युनिस्ट पार्टी के समर्थन में इंदिरा सरकार ने भी बैंक, कोयला खदान बीमा आदि को राष्ट्रीयकरण किया । सामंतवाद का खात्मा कर जमीदारों को राजा महाराजाओं को मिलने वाले पीर्वीपर्स को बंद कराने में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अहम भूमिका रही । और 2005 में भी कम्युनिस्ट समर्थन सरकार में सूचना का अधिकार, मनरेगा, वन अधिकार अधिनियम महिला आरक्षण बिल पास किया गया और वर्तमान में भी मोदी सरकार तीन कृषि काला कानून लाया था जिसको हटाने के लिए किसान डेढ़ साल तक आंदोलन किया कृषि कानून वापस लिया गया भाकपा जिला सचिव काम संतोष केवट ने कहा शहीदेअजम भगत सिंह के आदर्शों विचारधारा को आत्मसात करते हुए रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य व अन्य मुद्दों पर संगठन बनाकर संघर्ष करना चाहिए अखिल भारतीय नौजवान सभा के राज्य संयुक्त सचिव कामरेड समर शाह सिंह ने नौजवान सभा राष्ट्रीय सम्मेलन हैदराबाद मैं भाग लिया था जिसमें प्रस्तावित मुद्दा को जानकारी देते हुए कहा रोजगार और बेरोजगारी भत्ता के लिए" बनेगा"
( भगत सिंह रोजगार गारंटी अधिनियम )कानून निजी संस्थाओं में आरक्षण लागू करना राष्ट्रीय शिक्षा नीति का विरोध एवं एक समग्र शिक्षा नीति की मांग के साथ ही प्राथमिक शिक्षा को मातृभाषा में कराए जाने की मांग चुनाव सुधार के रूप में अनुपातिक प्रतिनिधित्व को लागू करने की मांग एक गरीब और जनपक्षिय स्वास्थ्य नीति लागू करने की मांग युवाओं के लिए रोजगार के संभावनाएं बनाने के लिए संघर्ष करने की अपील की एवं अन्य वक्ता गण मे का .सुषमा कैथल ए आई वाई एफ नेशनल वर्किंग मेंबर ,का लाल दास राठौर का राउत राय का. गोविंद सिंह का शिवचरण केवट का असीम मुखर्जी का संजय राठौर का जयप्रकाश राठौर का जीवन लाल चौधरी का रामनारायण राठौर का दरबारी सिंह का मोहन राठौर आदि नेतागण ने अपना विचार रखें अंत में सब की समझ से 15 सदस्यों का विधान परिषद का गठन किया गया आगे ब्रांच सम्मेलन कर रिक्त पदों की पूर्ति करेंगे जिसमें का मोहन राठौर को सचिव और का लाल दास राठौर को सहायक सचिव चुने गए ।
परिषद के सदस्य के रूप में का बिजेंद्र सोनी, जनक राठौर , पी एस राऊत राय ,समर शाह सिंह, डा.असीम मुखर्जी ,(अनूपपुर) का.शिवचरण केवट,का. सुषमा कैथल,(भालूमाड़ा)का. जीवन चौधरी,का. विनोद तिवारी, (बदरा) संजय राठौर राजकुमार राठौर जयप्रकाश राठौर एवं अन्य साथियों का विधान परिषद में चयन किया गया है आगामी जिला सम्मेलन 31 जनवरी 22 को ग्राम मौहरी बिजुरी में आयोजित किया गया है।
जिला सम्मेलन के लिए प्रतिनिधियों का चुनाव पांच सदस्यों पर एक सदस्य के मानक से चुने गए विधानसभा परिषद के समस्त सदस्य जिला सम्मेलन में प्रतिनिधि के तौर पर हिस्सा लेंगे।