सोक पिट के निर्माण में भारी अनियमितता, घटिया निर्माण की भेंट चढ़ रहा स्वक्ष्य भारत मिशन
*ठेकेदारों से करवाया जा रहा हैं कार्य, शिकायत के बाद भी अधिकारी नही कर रहे हैं कार्यवाही*
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के अंतर्गत जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी में सोक पिट के निर्माण में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसमें सोक पिट का निर्माण सभी जगह एक ही जैसे करना था जो नहीं किया जा रहा है और सभी सोख्ता निर्माण में कई जगह तो गड्ढे कर एक ही दीवार को खड़ा करके पूरा रुपया खर्च दिखा दिया गया है इस निर्माण की लागत लगभग 23 हजार रुपये है मगर आधे रुपये खर्च करके घटिया निर्माण को पूरा कर दिया जाता हैं। सोख्ता का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत किया जा रहा है जिसमें सरकार एक तरफ तो स्वच्छता की बात कहती है और वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत द्वारा ठेकेदारों से निर्माण करवाकर मनमानी पूर्वक कार्य करवा रही है ठेकेदार अपने तरीके से कार्यों का निर्माण करता है और कार्य पूरा होने से पहले निर्माण का पूरा रुपया निकाल लिया जाता है जिसका जीता जागता उदाहरण अभी हाल में होने वाले पंचायत चुनाव में देखने को मिला है जब आचार संहिता लगा हुआ था उस समय पंचायत द्वारा पूर्व में स्वीकृत कार्य को आनन फानन में घटिया और आधा कार्य करवाकर रुपये निकाल लिया गया सारे कार्य पंचायत खुद ना कर के ठेकेदारों को सौंप देते हैं और पूछने पर कहते हैं कि यह हमारे द्वारा ही किया जा रहा है और जब सरपंच सचिव को इस बात की जानकारी देते हैं की कार्य ठीक से नहीं किया जा रहा है तो कहते हैं कि पंचायत के अनुसार ही किया जा रहा है जहां तक ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी में कई निर्माण कार्यो की शिकायत भी किया जा चुका है लेकिन ऊपर बैठे आला अधिकारियों को कोई चिंता ही नहीं है और इस तरह हर निर्माण कार्य होते रहते हैं और हाल में ही स्वीकृत सार्वजनिक शौचालय एवं स्नानागार का निर्माण किया जा रहा है जिसमे जमकर गुणवत्ता विहीन कार्य धड़ल्ले से चल रहा हैं।इसकी जानकारी जनपद पंचायत अनूपपुर में स्वच्छता विभाग के अधिकारी अंकुर सिंह जी को दे दिया गया है वह कहते हैं कि आप शिकायत करिए हम जांच करवा लेंगे मगर उसके बाद भी कुछ नही होता हैं पंचायतों में सारे कार्य ऐसे ही होते रहते है।