युवा कांग्रेस ने खोला मोर्चा घोटाले पर जल्द हो कार्यवाही, कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

युवा कांग्रेस ने खोला मोर्चा घोटाले पर जल्द हो कार्यवाही, कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

*कार्यवाही नही तो होगा घेराव आंदोलन, कानून व्यवस्था बिगड़ी तो होगी प्रशासन जिम्मेदार, कांग्रेस के दिया प्रशासन को अल्टीमेटम*


अनूपपुर

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान ने अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ 31 दिसंबर 2021 को कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर पहुंच फर्जी अनूपपुर जिले में नवगठित नगर परिषद डोला, बनगवां में हुए भर्ती/संविलियन घोटाले की जांच व दोषी जनो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्टर अनुपपुर के नाम पुनः एक ज्ञापन एडीएम सरोधन सिंह को सौंपा ज्ञापन अवगत में प्रशासन को चेतावनी देते हुए उल्लेख किया गया कि जिससे जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की जाए  गुड्डु चौहान ने बताया कि अनूपुपुर जिले में नवगठित नगर परिषद वनगंवा, डोला, डूमरकछार में जिम्मेदार अधिकारी महोदय, कर्मचारियों द्वारा किये गये फर्जी भर्ती प्रकरण में जल्द से जल्द कार्यवाही किया जाय जिले में 03 नवीन नगर परिषद् का गठन हुआ जिले में पदस्थ जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नगरीय प्रशासन के सम्भागीय कार्यालय के अधिकारियों श्री मकबूल खान, श्री राकेश तिवारी, इत्यादि के साथ मिलकर कूट रचित दस्तावेज तैयार करवा के तीनों नगरीय निकायों में 60-60-60 कर्मचारियों का संविलियन के नाम से भर्ती कर लिया गया। तीनों नगरीय निकाय के युवाओं, वहीं पर कार्यरत श्रम संघ के प्रतिनिधियों, समाज सेवियों तथा युवा कांग्रेस द्वारा समय पर धरना प्रदर्शन, ज्ञापन आन्दोलन इत्यादि किया किन्तु अफसोस यह है कि आपके द्वारा आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जबकि हमारे 5 द्वारा पूर्व में भी आपको ज्ञापन कुछ दस्तावेज संलग्न कर दिया गया था और आपसे भेंट एवं विषय पर चर्चाकर कार्यवाही की मांग की गई थी। वही हमारे पूर्व में अविभाजित जिला शहडोल की नवगठित नगर परिषद बकहों में भी सम्भागीय कार्यालय के अधिकारी श्री मकबूल खान एवं श्री राकेश तिवारी ने बकहो के अधिकारी / कर्मचारियों ने मिलकर कूट रचना से फर्जी भर्ती को अंजाम दिया था। मध्यप्रदेश शासन के आदेश के बाद शहडोल जिले के नगर परिषद बकहों में फर्जी भर्ती में शामिल अधिकारी / कर्मचारी (1) श्री मकबूल खान (2) श्री राकेश तिवारी, बकहो में पदस्य 02 सीएमओ, बकहो मे पदस्थ अन्य कर्मचारियों को फर्जी भर्ती का दोषी मानते हुये इन्हें निलम्बित कर दिया गया है तथा लगभग 65,00,000/- की रिकवरी कराये जाने की भी जानकारी है। 

*पहले भी होती रही है मांग मगर सुनवाई नही*

क्षेत्र के नवगठित नगर परिषद डूमरकछार, डोला व बनगवां में नियमों को दरकिनार करते हुए वह पर कर्मचारियों की भर्ती व संविलियन किये गए हैं जिसके चक्काजाम सम्बन्ध में समग्र प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर नियम विरुद्ध भर्तियां निरस्त कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ आर्थिक अपराध के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग लगातार की जा रही है लेकिन शासन एवं प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके कारण क्षेत्र में तरह तरह की लिया चचायें की जा रही हैं। ज्ञापन सौंपने के बाद जिलाध्यक्ष गुरु चौहान ने बताया कि घोटाले विगत 6 दिसंबर को शहडोल जिले के नवगठित नगर घोटाले परिषद बकहो में हुए फर्जी भर्ती/संविलियन घोटाले को लेकर नगरीय प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश द्वारा पार संयुक्त संचालक मकबूल खान साहित अन्य वि दोषो कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक निलंबित कर दिया गया है जबकि अनूपपुर जिले की तीनों नवगठित नगर परिषदों में हुए फर भर्ती/संविलियन घोटाले को उजागर करने के कि लिए युवा कांग्रेस संगठन कई बार आंदोलन कर ज्ञापन सौंप चुका है त तथा समाचार पत्रों में भी आ उक्त घोटाले को लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद भी आज तक तीनो नगर परिषदों में भर्ती/संविलियन घोटाले के सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नहीं की गयी श्री चौहान ने बताया युवा कांग्रेस ने पुनः ज्ञापन सौंप प्रशासन को चेताया की युवा कांग्रेस द्वारा कोतमा विधानसभा क्षेत्र के नवगठित नगर परिषद् बनगवा डोला में हुए भर्ती/संविलियन घोटाले को उजागर कर कार्यवाही करने के लिए लगातार आंदोलन, धरना प्रदर्शन, कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा, कलेक्टर अनूपपुर को ज्ञापन सौपकर प्रशासन को अवगत कराया गया और सभी समाचार पत्रों में लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद भी प्रशासन द्वारा भर्ती/संविलियन घोटाले को संज्ञान में नहीं गया और ना ही उक्त घोटाले की निष्पक्ष जांच कराई जिसे लेकर संगठन एवं क्षेत्र में भारी जनाक्रोश व्याप्त है उन्होंने कि शहडोल जिले के बकहो नगर परिषद् में भर्ती/संविलियन घोटाले की जांच की गयी और दोषियों के विरुद्ध कथित तौर पर कार्यवाही भी की गयी लेकिन ऐसा ही मामला नगर परिषद् बनगवां डोला डुमरकछार का होने के बावजूद तथा लगातार प्रसाशन को कराये जाने के बाद भी कार्यवाही नहीं की गयी, लगता है कि नगरीय प्रशासन विभाग को अनुपपुर की नवगठित नगर परिषदों फर्जी भर्ती / संविलियन दिखाई नहीं दे रहा या प्रशासन जान बूझकर सब कुछ जानने के बाद भी अनदेखा कर रहा है। यदि नगरीय प्रशासन विभाग व जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही कोई निर्णय लेकर बनगवा, डोला, डूमर कछार में हुए भर्ती/संविलियन की जाँच नहीं कराई गयी तो हमारे संगठन द्वारा उक्त को उजागर करने के लिए कोई बड़ा कदम उठाने के मजबूर होना पड़ेगा। अतः हम अनूपपुर जिले के नवगठित नगर परिषद् में भी दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के ऊपर बकहो की तरह कार्यवाही की मांग करते हैं ताकि जिले की न्याय प्रिय जनता को अपने प्रशासनिक अधिकारियों पर और कानून पर भरोसा बना रह सके। उम्मीद है कि आपके द्वारा जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही न होने की स्थिति में भारतीय युवा कांग्रेस जिला ईकाई अनूपपुर द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर में धरना प्रदर्शन एवं घेराव किया जायेगा कानून व्यवस्था खराब होने की स्थिति में इसकी पूरी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी।



Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget