लाखों का चूना फिर भी साहब की बल्ले-बल्ले, आखिर क्यूं मेहरबान है भाजपा सरकार..?

लाखों का चूना फिर भी साहब की बल्ले-बल्ले, आखिर क्यूं मेहरबान है भाजपा  सरकार..?

*190 किमी दूर दूसरे जिले से अपने चहेतों के यहाँ से मंगवाते है स्टेशनरी सामान*


इंट्रो - नपा.का राजस्व उपनिरीक्षक रामसेवक हलवाई 20 वर्षों से मंत्री नेताओं के राजनीतिक संरक्षण में बन बैठा सीएमओ नप अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता एवं रामसेवक हलवाई ने पसान नगर पालिका क्षेत्र से 190 कि.मी दूर ब्यौहारी से अपने चहेते अमर प्रिंटिंग प्रेस से लगभग 10 से 15 लाख अंधाधुंध  प्रिंटिंग डिक्शनरी सामग्रियों की खरीदी..?

अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर जिले की बहुचर्चित नगर परिषद पसान क्षेत्र में विकास कार्यो के नाम पर लीपापोती कर तत्कालीन सीएमओ व अध्यक्ष ने किया शासकीय पैसे का बंटाधार।नपा पसान के जिम्मेदारों के आए दिन नए-नए कारनामे हो रहे उजागर। नगर पालिका अध्यक्ष के सुस्त रवैया के कारण साढे 4 वर्षो तक विकास कार्यो पर ग्रहण लगा दिया गया,चुनाव नजदीक आता  देखकर अध्यक्ष को अपनी कुर्सी खतरे में देखकर विकास की उल्टी गंगा बह चली है।पसान  नगर पालिका सीएमओ रामसेवक हलवाई एवं अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता की जुगल जोड़ी ने विकास कार्य पर भर्रे शाही मचा रखी है जिसमें लगाम लगाने वाला कोई नहीं है। चाहे वह  जमुना कॉलरी में संचालित सुंदरीकरण निर्माण कार्य रहे हो या बिछियाडाड़ सहित अन्य वार्डो की सीसी सड़क निर्माण कार्यो को गुणवत्ता की भेंट चढ़ा दिया जा रहा है। विगत साढे 4 वर्षों में भालूमाडा़ जमुना सप्ताहिक बाजार वसूली में जमकर पैसे की हेराफेरी होती रही जिम्मेदार सीएमओ व अध्यक्ष सूरदास बने रहे और धृतराष्ट्र की तरह अपने अपने कुर्सी में विराजमान होकर बाजार बैठकी वसूली पर मची लूट में चुप्पी साधे रहे। वही सफाई कर्मचारियों की फर्जी हाजिरी का खेल जोर शोर से एक माननीय पार्षद के इशारे पर चल रही है गलत कामों का पार्षद विरोध ना करें इस कारण पार्षद को ही सफाई कर्मचारियों की फर्जी हाजिरी पर गोलमाल करने के लिए सहभागी बना बैठे। नपा पसान में स्वच्छ भारत मिशन का काम कागजों पर जोर शोर से चल रहा है पानी की तरह पैसा  बहा कर स्वच्छता पर ग्रहण लगाया जाए। 

*नपा राजस्व उपनिरीक्षक 25 वर्षो से सीएमओ पद पर तैनात*

जब रसूखदार नेताओं मंत्रियों की शासकीय नौकरशाहों पर रहमो कर्म बरसने लगे तो कोई भी काम असंभव नहीं,रातो रात आनन-फानन में नपा  उपनिरीक्षक को सीएमओ बना दिया जाता है चाहे वह उक्त कर्मचारी का मूल्य पद लिपिक व बाबू क्या ना हो,फिर भी अपने  आकाओं को चढोत्री चढ़ाने के दम पर नपा सीएमओ की कुर्सी आसानी से मिल जाती है।नगर पालिका पसान के सीएमओ रामसेवक हलवाई का हाल इन दिनों बेहाल नजर आ रहा है।सीएमओ रामसेवक हलवाई का मूल पद उपनिरीक्षक है,फिर भी साहब भाजपा एवं कांग्रेस के शासनकाल में लगभग 20 वर्षों से सीएमओ की मलाईदार कुर्सी पर विराजमान होकर चांदी काट रहे हैं। सीएमओ रामसेवक हलवाई  ब्यौहारी, नौरोजाबाद पाली, खाड, अमरकंटक ,जयसिंहनगर,कोतमा, पसान नगर पालिका सहित नवगठित नगर परिषद डोला के प्रभारी सीएमओ बने,लगभग 20 से 25 वर्षों से सीएमओ की कुर्सी के सिंहासन पर विराजमान हो कर भ्रष्टाचार व शासकीय पैसे की अनियमितताएं करते रहे।सीएमओ रामसेवक हलवाई की राजनीतिक पहुंच पकड़ के कारण ही आज तक कभी सीएमओ कुर्सी पर आंच नहीं आई और कुर्सी बची हुई है।

*नपा.पसान से 190 कि.मी दूर ब्यौहारी से प्रिंटिंग डिक्शनरी की खरीदी*

नगर पालिका पसान क्षेत्र में विगत वर्षों में सीएमओ रामसेवक हलवाई एवं अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता की जुगल जोड़ी मिलकर भ्रष्टाचार के नए नए अध्याय लिखे जा रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत 2 वर्षों में नगर पालिका अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता एवं सीएमओ रामसेवक हलवाई ने पसान नगर क्षेत्र से लगभग 190 किमी दूर जिला शहडोल तहसील ब्यौहारी से अमर प्रिंटिंग प्रेस से लगभग 10 से 15 लाख रुपये की प्रिंटिंग डिक्शनरी सहित अन्य सामग्री की खरीदी मनमानी तरीके से अच्छे कागज क्वालिटी और रेट का बहाना बताकर करते रहे। अपने चहेते व्यक्ति को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने की नियत से यह पूरा खेल चलता रहा। जमुना, भालूमाडा़, कोतमा सहित जिले के किसी प्रिंटिंग प्रेस से खरीदी नहीं की गई जिससे साफ पता चलता है कि सब कुछ गोलमाल के चक्कर में अमर प्रिंटिंग प्रेस से इतनी खरीददारी दनादन होती रही,सीएमओ व अध्यक्ष ने इतनी खरीदी 2 वर्षो में कर दी हैं जो विगत 5 वर्षों तक खरीददारी की जरूरत नहीं पड़ेगी,भले ही वह दो-तीन वर्षों में कागज सड़ गल कर कर बर्बाद हो जाए।

*कोविड 19 महामारी में मनमानी रेट में हुई सामग्रियों की खरीदी*

वर्ष 2020 -21 में कोविड 19 महामारी के वक्त मास्क, सेनीटाइजर, पीपीई किट, कीटनाशक दवाई सहित अन्य सामग्रियों की खरीदारी मनमानी रेट पर की गई।नपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 50 से 70 लाख की खरीददारी गुपचुप तरीके से मनमानी रेट पर की गई मात्र कमीशन के चक्कर में।यदि पूरे मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो जाए तो कई मठाधीश जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि सलाखों के पीछे में होंगे।

*सीएमओ ने 58 कर्मचारियों को किया संविलियन,76 लाख का लगाया चूना*

अनूपपुर जिले के अंतिम छोर में तीन ग्राम पंचायतों को नवगठित नगर परिषद का दर्जा दिया गया जहां नगर पालिका पसान सीएमओ रामसेवक हलवाई को डोला नवगठित नगर परिषद का प्रभारी सीएमओ नियुक्त किया गया और साहब ने अपने पद की गरिमा को कलंकित करने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।तत्कालीन प्रभारी सीएमओ रामसेवक हलवाई एंव वर्तमान डोला राजस्व उपनिरीक्षक ने कुछ भ्रष्टाचारी अधिकारियों राजनेताओं के साथ मिलकर भर्ती घोटाले को अंजाम दिया, डोला लगभग 58 बाहरी अपात्र व्यक्तियों की संविलियन कर्मचारी रूप में भर्ती आनन-फानन में कर दी गई जिसकी जानकारी स्थानीय पत्रकारों व समाजसेवी युवा कांग्रेस नेता गुड्डू चौहान ने लगातार फर्जी भर्ती घोटाले के विरोध में सड़कों से लेकर जिले भर में होता रहा और मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री प्रदेश शासन सहित गवर्नर ,कमिश्नर, कलेक्टर ,एसपी ,स्थानीय थाना ज्ञापन एवं शिकायतें का दौर चलता रहा अंततः संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा दोषी सीएमओ पसान रामसेवक हलवाई सहित डोला राजस्व उपनिरीक्षक निलंबन की कार्यवाही की गाज गिरी और 76 लाख  रुपये की अनियमितता क्षति करने का उत्तरदायी दोषी ठहराया गया, किंतु कुछ दिनों उपरांत ही माननीय न्यायालय ने शासन के निलंबन पर सीएमओ को स्टे दे दिया गया।

*कहना है* 

ब्यौहारी से प्रिंटिंग  डिक्शनरी अन्य सामग्रियों की खरीदारी नपा प्रशासन द्वारा की गई है कोई गलत नहीं है खरीदी की गई सामग्री की क्वालिटी कागज काफी बेहतर और रेट भी कम है  इस कारण खरीदी वहां से की गई।

*रामसेवक हलवाई सीएमओ नपा.पसान*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget