भू माफिया अवैध निर्माण को तहसीलदार का संरक्षण, भाजपा नेता मुख्यमंत्री से मिल की शिकायत
*भाजपा नेता ने खोला मोर्चा, शासकीय भूमि पर हो रहा अवैध निर्माण, नही हुई कार्यवाही*
अनूपपुर/वेंकटनगर
भाजपा नेता शिव कुमार सराफ मंडल उपाध्यक्ष जैतहरी ने भू माफिया एवं उन्हें संरक्षण दे रहे तहसीलदार के खिलाफ मुख्यमंत्री जी को पत्र देकर की शिकायत मामला अनूपपुर जिले के ग्राम वेंकट नगर स्थित खाली पड़ी शासकीय भूमि खसरा नंबर 284 रखवा 0.09 जिस पर भूमाफिया रोहित जायसवाल द्वारा स्थगन आदेश के बावजूद भी अवैध निर्माण कार्य तहसीलदार जैतहरी के सहयोग से किया गया है जिसकी शिकायत भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष स्वर्णकार समाज शिव सराफ ने अवैध निर्माण होने से पूर्व ही तहसीलदार जैतहरी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से की थी एवं सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई है समाचार पत्रों एवं मीडिया चैनल में भी ग्राम वेंकट नगर के शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी प्रकाशित हुई जिस पर भी शासन और प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की इस संबंध में अनूपपुर कलेक्टर को भी पत्र के माध्यम से शिकायत की थी पर कोई कार्यवाही भू माफियाओं के खिलाफ नहीं हुई और ना ही उसका अवैध निर्माण कार्य रुकवाया गया और न ही हटवाया गया जिससे परेशान होकर भाजपा नेता शिव सराफ ने भोपाल में माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने एवं भू माफियाओं को संरक्षण देने पर कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की शिकायत करते हुए पत्र दिया जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने जांच करवा कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
*यह लेख किया गया शिकायत में*
ग्राम बैंकटनगर स्थित वर्तमान में खाली पड़ी शासकीय भूमि खसरा नम्बर 284 रकवा 0.093 हे, के अंश रकवा पर भू माफिया रोहित जयसवाल पिता गणेश जयसवाल द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण पर रोक लगाते हुये शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करते हुये प्रार्थी को उसकी भूमि का पुराना कब्जा दखल वापस दिलाया जाय माननीय मुख्य मंत्री जी प्रदेश में भू माफियाओं के खिलाफ आपके दिशा निर्देशों पर जहां एक ओर कड़ी कार्यवाही हो रही है और अवैध अतिक्रमण हटवाया जा रहा है वही ग्राम बैंकटनगर में खाली पड़ी शासकीय भूमि पर भू माफिया रोहित जयसवाल द्वारा भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकी शिकायत हमने आवेदन के माध्यम से तहसीलदार जैतहरी को थी जिस पर उन्होंने स्थगन जारी किया था पर निर्माणाधीन स्थल से न तो निर्माण सामग्री हटाया गया और नही बेदखल किया अपितु तहसीलदार भावना डेहरिया द्वारा अतिक्रमण कर्ता को पूरा सहयोग करते हुये खाली पढ़ी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करवा दिया इस संबंध में हमने सी.एम. हेल्प लाईन पर भी शिकायत कराई है शिकायत नम्बर 14475108 है जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस संबंध में हमने कलेक्टर अनूपपर को भी दिनांक 21-12-2021 पत्र दिया है जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।