फौजी ट्रांसपोर्ट के विरुद्ध निकाली गई पेनाल्टी पर बचा रहा परिवहन कर्ता को विभाग

फौजी ट्रांसपोर्ट के विरुद्ध निकाली गई पेनाल्टी पर बचा रहा परिवहन कर्ता को विभाग


इंट्रो- नागरिक आपूर्ति विभाग परिवहनकर्ता  फौजी ट्रांसपोर्ट के संचालक मसरूर हुसैन को बचाने के लिए पिछले 6 माह से कोशिश में जुटी हुई है इसलिए न्यायालय कलेक्टर के द्वारा दिए गए पेनाल्टी के आदेश के बावजूद भी आज तक परिवहनकर्ता को पेनाल्टी राशि जमा करने के निर्देश नहीं दिए गए, 50 लाख से ऊपर की पेनाल्टी न्यायालय कलेक्टर के द्वारा सितंबर 2021 में निकाला गया था लेकिन आज दिनांक तक पेनाल्टी की राशि वसूली  न कर पाना कहीं ना कहीं विभाग के ऊपर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है !

अनूपपुर

द्वार प्रदाय योजना के तहत पुष्पराजगढ जैतहरी विकासखंड के उचित मूल्य दुकानों तक सही समय पर राशन पहुंचाने का जिम्मा फौजी ट्रांसपोर्ट को विभाग ने सौंपा था, जिससे जरूरतमंदों को समय पर राशन मिल सके लेकिन परिवहनकर्ता की लापरवाही से समय पर पुष्पराजगढ  जैतहरी विकासखंड के उचित मूल्य की दुकानों पर राशन नहीं पहुंचा, जिसे लेकर संबंधित विभाग ने न्यायालय कलेक्टर के समक्ष जांच प्रतिवेदन रख परिवहन कर्ता की लापरवाही बताई थी न्यायालय कलेक्टर ने परिवहन कर्ता की लापरवाही पर सितंबर 2021 में 52, 53,969 रुपए की पेनाल्टी परिवहनकर्ता के विरुद्ध लगाई थी लेकिन कई माह बीत जाने के बावजूद भी पेनाल्टी की राशि विभाग वसूलने में नाकाम साबित हो रहा है बताया जाता है कि संबंधित किसी भी विभाग से आने वाला पत्र पहले अकाउंटेंट के पास ही आता है फिर इसके बाद अकाउंटेंट उस फाइल को प्रबंधक के पास रखता है, अगली कार्यवाही के लिए नागरिक आपूर्ति के डीएम के समक्ष फाइल को पहुंचाया जाता है तब जाकर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही हो पाती है लेकिन पिछले कई माह से न्यायालय कलेक्टर के आदेश पर लगाए गए पेनाल्टी की फाइल ना तो प्रबंधक के पास पहुंची ना ही डीएम के पास फिर  पेनाल्टी राशि कैसे वसूल होगी !

यह लिखा था आदेश पर- न्यायालय कलेक्टर ने पेनाल्टी की राशि परिवहनकर्ता के विरुद्ध निकालते हुए विभाग को लिखा गया था कि पेनाल्टी अधिरोपित करने की अधिकारिता जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को है ! जिस कारण कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से प्राप्त जुर्माना हेतु आकलन पत्र की प्रति जिला नागरिक आपूर्ति निगम अनूपपुर को भेजा जाए विलंब के संबंध में किए गए गणना का परीक्षण कर जुर्माना की राशि  परिवहनकर्ता मशहूर हुसैन अधिकृत परिवहन करता फौजी ट्रांसपोर्ट अनूपपुर सेक्टर जिला अनूपपुर से वसूल कराकर पालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों  के विरुद्ध भी विभागीय अनुशासनातमक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे पर यह आदेश विभाग ने कहां दफन कर दिया अब विभाग ही जाने !

*इनका कहना है*

समय नहीं मिल पाया है सोमवार मंगलवार को पत्र निकलवा कर परिवहनकर्ता फौजी ट्रांसपोर्ट से पेनल्टी की राशि वसूल की जाएगी !

*विजय डेहरिया डीएम नागरिक आपूर्ति विभाग अनूपपुर*

जो भी पत्र आते हैं वो अकाउंटेंट के पास ही रहते हैं उसके बाद हमारे पास आते हैं अकाउंटेंट ने वह पत्र की फाइल हमारे तक पहुंचाई ही नहीं इसलिए कार्यवाही करने में विलंब हुआ जल्द ही पेनल्टी की फाइल निकलवा कर वसूली की जाएगी !

*एम एस उपाध्याय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति विभाग अनूपपुर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget