पंचायत चुनाव रद्द मगर ग्राम, जनपद एवं जिला पंचायतों में खातों के संचालन पूर्ववत रहेगा
भोपाल
चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को निरस्त कर दिया गया था, मगर संशय की स्थिति यह थी कि ग्राम, जनपद जिला पंचायतों में पुराने पदों पर विराजमान जनप्रतिनिधि के पास पुराने अधिकार रहेंगे या नही उस पंचायतों के संचालन के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने आदेश जारी किया है. ग्राम पंचायतों में बैंक खातों का संचालन पूर्व की तरह पंचायत सचिव और सरपंच (प्रधान प्रशासकीय समिति) के संयुक्त हस्ताक्षर से होगा. इसी तरह जनपद और जिला पंचायतों में भी प्रधान प्रशासकीय समिति पूर्व की तरह कार्य करते रहेंगे।