देशप्रेम की श्रेष्ठतम भावना के साथ हिंदुस्तान पावर परिसर में मना गणतंत्र दिवस

देशप्रेम की श्रेष्ठतम भावना के साथ हिंदुस्तान पावर परिसर में मना गणतंत्र दिवस

*विकास के मोर्चों पर हम सभी को श्रेष्ठ योगदान देते रहना होगा- बसंता कुमार मिश्रा*


अनूपपुर/जैतहरी 

26 जनवरी " एक संप्रभु गणतांत्रिक राष्ट्र के तौर पर हमारे देश की उपलब्धियां प्रेरणादायी हैं। हिंदुस्तान पावर जैसे विद्युत संयंत्र राष्ट्र निर्माण की अहम कड़ी हैं। कोरोना की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच निर्बाध विद्युत उत्पादन सुनिश्चित कर हमें देश की तरक्की में योगदान देते रहना है। विकास के हर मोर्चे पर हम मिसाल बने रहें, इसके लिए सबको अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना होगा।" हिंदुस्तान पावर के सीओओ एवं प्लांट हेड बसंता कुमार मिश्रा ने संयंत्र परिसर में आयोजित 73वें गणतंत्र दिवस समारोह में यह कहा। कोरोना से जुड़े सख्त दिशा-निर्देशों के तहत समारोह का आयोजन किया गया।

73वें गणतंत्र दिवस पर परिसर में आयोजित समारोह में श्री मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। संयंत्र के सुरक्षा प्रमुख अरविंद कुमार सिंह की अगुवानी में सुरक्षा जवानों की ओर से उन्हें परेड की भव्य सलामी दी गयी। इस मौके पर ओएंडएम हेड अजित चोपड़े समेत वरिष्ठ प्रबंधन के सदस्य और कंपनी कर्मियों के पारिवारिक सदस्य मौजूद थे। समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजिंग जैसे सुरक्षा मा‌नकों का खास ध्यान रखा गया। मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के प्रमुख आरके खटाना ने समारोह का संचालन करते हुए संप्रभु गणतांत्रिक व्यवस्था के तौर पर भारत की गौरवपूर्ण उपलब्धियों पर रोशनी डाली। कोरोना सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए इस बार बच्चों को समारोह से दूर रखा गया। कंपनी के कुछ अधिकारियों ने देशभक्ति के भावपूर्ण गीत गाकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कंपनी प्रबंधन की ओर से वरिष्ठ प्रबंधन के सदस्य प्लांट हेड श्री मिश्रा, ओएंडएम हेड अजित चोपड़े, आरके खटाना आदि ने कर्मठ और कर्तव्यनिष्ठ कर्मियों को पुरस्कृत किया। राघवेंद्र सिंह ने पुरस्कार वितरण सत्र का संचालन किया। राकेश गगरानी को सर्वश्रेष्ठ कर्मी का पुरस्कार दिया गया, वहीं जीडीएक्स सिक्योरिटी समेत विभिन्न  एजेंसियों के कर्तव्यनिष्ठ कर्मियों को भी पुरस्कृत किया गया। प्रिसिजन को बेस्ट कान्ट्रैक्टर का पुरस्कार दिया गया।

 श्री खटाना ने समारोह में आए अधिकारियों और अन्य मेहमानों के प्रति आभार प्रकट किया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget