रेत चोरी कर ले जा रहे ट्रेक्टर को पकड़ने गयी रेत कंपनी की टीम पर हुआ हमला
अनुपपुर/जैतहरी
थाना जैतहरी में शिकायत करते हुए पीड़ित कृष्णा मिश्रा ने बताया मै सतना का रहने वाला हूँ पिछले दो माह से के0जी0डेवलपर्स रेता कंपनी में काम कर रहा हूँ मेरा काम उड़नदस्ता में रहकर अवैध रूप से रेता चोरी करने वालो को पकड़ना व रोकना है कल दिनांक 20.01.2022 को मैं अपने साथी आशीष सिंह बघेल, विनय सिंह,मनीष सिंह वैश्य,कमल पनिका,आकाश सिंह,रवि विश्वकर्मा के साथ उड़नदस्ता डियूटी मे था हम सब लोग बोलेरो क्रमांक MP65C-4814 से क्षेत्र में घूम रहे थे भ्रमण करते हम लोग गोधन से चोरभठी गांव के आगे रात्रि तकरीबन 11.00 बजे उमरिया तिराहा पहुंचे तो हमे एक स्वराज कंपनी का नया ट्रेक्टर आता दिखा जिसमे नंबर नही था उसे हम लोग रोकवाए उसकी ट्राली में देखे तो रेता भरा हुआ था। मेरे द्वारा ट्रेक्टर के ड्रायवर से रेता की रायल्टी के बारे में पूछा तो ड्रायवर द्वारा ट्रेक्टर विजय राठौर भाजपा नेता का होना बताया और यह बोला ने कि यह ट्रेक्टर बिना रायल्टी के ही चलता है इसके बाद ड्रायवर ने फोन लगाकर ट्रेक्टर मालिक विजय राठौर को बुला लिया विजय राठौर के साथ उसके साथी घनश्याम राठौर,नापित, व उत्तम राठौर भी थे सभी लोग हाथ मे डंडा राड लिए हुए थे विजय राठौर अपने को भाजपा का नेता बताते हुए हम लोगो को मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुए बोला कि मादरचोदो तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरा ट्रेक्टर रोकने की और फिर सभी लोग राड व डंडा से हम लोगों के साथ मारपीट करने लगे व बोलेरो गाड़ी का काँच तोड़ने लगे।
*राठौर द्वारा तोड़ा गया मोबाइल*
मैं मोबाईल निकाल कर कंपनी में सूचना देना चाहा तो मेरा मोबाईल छीनकर पटक दिए जिससे मेरा मोबाईल टूट गया व मारपीट करने से हम सब लोगो को चोटे आई है मेरे दाहिने हाथ की कलाई मे व जाँघ में चोट लगी है विजय राठौर यह कहा गया अभी तो ट्रेलर दिखाया हूँ दुबारा यदि मेरी गाड़ी रोकी तो जान से मार दूंगा कमल पनिका व विनय सिंह मारपीट करने वालों को अच्छी तरह से पहचानते है उक्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय मामले पुलिस ने शिकायत ले ली है जांच उपरांत एफआईआर की जाएगी।