कॉपरेटिव बाजार कॉलरी के सब्जी मंडी के गोदाम में असामाजिक तत्वों ने लगाई
अनूपपुर/जमुना
कॉपरेटिव बाजार जमुना कॉलरी के सब्जी मंडी के गोदाम में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग लाखों का हुआ नुकसान ऐसी चीजें जमुना कोतमा क्षेत्र के जमुना कॉलरी कॉपरेटिव बाजार में बीती रात्रि अज्ञात लोगों के द्वारा सब्जी मंडी में सब्जी व्यापारियों के लिए आवंटित किए गए एक गोदाम में आग लगा दी गई जिसके कारण से गोदाम के अंदर रखें राजा माझी के लाखों रुपए के सामान और सब्जी जलकर राख हो गए राजा माझी ने बताया कि 14 कैरेट हरी सब्जियां रखी गई थी और इलेक्ट्रोनिक तराजू सब्जी ठेला के साथ अन्य सामान जल गए हैं जिससे भारी क्षति हुई है घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा थाना भालूमादा पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस ने पहुंचकर विवेचना प्रारंभ की है आपको बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है इसके पूर्व में भी कापरेटिव सब्जी मंडी में कई घटनाएं इस तरह से घटित हो चुकी हैं स्थानीय लोगों ने सब्जी मंडी में नगर प्रशासन से सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की मांग की है जिससे कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके साथ ही पुलिस प्रशासन से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है घटनास्थल पर बियर की खोज खाली बोतलें भी पाई गई हैं जिससे प्रतीत होता है कि किसी सामाजिक व्यक्ति ने जानबूझकर घटना को अंजाम दिया है और नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है।