पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व सदस्य का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व सदस्य का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत


अनूपपुर

मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा), पूर्व मंत्री, विधायक बालाघाट गौरीशंकर बिसेन एवं मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य (राज्य मंत्री दर्जा) पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण वित्त विकास निगम,विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल अनूपपुर जिला प्रवास के दौरान दिनांक 3 जनवरी को सायं पहुंच कर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया। तत्पश्चात प्रातः 4 जनवरी को 10:00 बजे भाजपा कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट की। जिसके दौरान भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पटेल की अगुवाई में उपस्थित अतिथियों का साल श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। जिला मीडिया प्रभारी भूपेंद्र पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिथियों द्वारा कार्यकर्ताओं से विशिष्ट मुद्दों पर चर्चा किए चर्चा के दौरान पिछड़े वर्गों के आरक्षण संबंधित चुनाव टलने मुद्दा सामने रखा गया जिसके दौरान पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन की उपस्थिति में आयोग के सदस्य प्रदीप पटेल द्वारा कहा गया कि वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग आरक्षण पर ही निर्वाचन होने का फैसला लिया था परंतु कुछ आपत्ति करता द्वारा कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया जिसके दौरान कोर्ट ने पिछड़ा वर्ग मामले में चुनाव न कराने का आदेश पारित किया था और फैसला अभी तक नहीं हो सका है जिसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने निर्वाचन की प्रक्रिया स्थगित करवा दिया गया है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने पिछड़ा वर्ग के कल्याण हेतु हमेशा भरसक प्रयास किया है और जो भी आरक्षण एवं अन्य लाभ पिछड़ा वर्ग समाज को मिलता रहा है वह मिलेगा इसमें एक विशेष दल के द्वारा हमेशा से गरीबों एवं पिछड़ी जातियों की उपेक्षा की जाती रही है और उन्हीं के द्वारा न्यायालय में मामला रखकर पिछड़े वर्ग को वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा भी अन्य मुद्दों पर सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में चर्चा की गई। आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य अनूपपुर कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक बैठक एवं अन्य जिलों के लिए भी प्रस्थान करेंगे।

*यह रहे उपस्थित*

स्वागत एवं बैठक के दौरान पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, महामंत्री अशोक सोनी, अनिल पटेल, भाजपा अनूपपुर नगर मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, जिला सह कोषाध्यक्ष वेद शर्मा, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र पटेल,उपाध्यक्ष राजेंद्र सोनी,मंत्री अभिषेक सोनी, संजीव जायसवाल, कोषाध्यक्ष केशव यादव, महिला मोर्चा अनूपपुर मंडल अध्यक्ष पुष्पा पटेल,अनूपपुर मंडल सोशल मीडिया प्रभारी राहुल परोहा,युवा मोर्चा अनूपपुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित, अनूपपुर नगर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रियम शुक्ला, पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनूपपुर ओमप्रकाश राठौर, भाजपा नेता कुंदन सिंह,पिछड़ा मोर्चा राज नगर मंडल अध्यक्ष संतोष जायसवाल सहित कई भाजपा तथा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget