प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक की भाजपा नेताओं ने निंदा की- कैलाश तिवारी
शहडोल
भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश तिवारी ,आर पी त्रिपाठी ,राजेंद्र भारती, सुरेश शर्मा, प्रेम जगवानी ,महेश भाग देव ,बालेंद्र शेखर त्रिपाठी, शान उल्ला खान सहित अनेक नेताओं ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के पंजाब में यात्रा के दौरान सुरक्षा चूक पर पंजाब सरकार की निंदा करते हुए इसे गंभीर मामला बताते हुए कहां है कि यह देश में पहली बार हुआ है कि किसी प्रधानमंत्री के काफिले को लाइन क्लियर दिए जाने के बाद उस मार्ग पर प्रदर्शनकारियों को जाने की छूट प्रदान कर सुरक्षा में भारी चूक की गई हो।
भारतीय जनता पार्टी के नेता इस साजिश पूर्ण कार्यवाही की निंदा करते हैं तथा पंजाब सरकार की घटिया कानून व्यवस्था को देखते हुए इससे तत्काल भंग करने की मांग करते हैं ।अगर यही हाल रहा तो आगामी चुनाव जो कि कुछ माह बाद है विषम परिस्थिति में पैदा हो सकती हैं।