जिले के सभी विद्यालय सुबह 9ः00 बजे से संचालित करने कलेक्टर ने दिए आदेश
अनूपपुर
06 जनवरी 2022 कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि जो विद्यालय सुबह शिफ्ट में संचालित हो रहे हैं उन्हें 5 जनवरी 2022 से प्रातः 9ः00 बजे से संचालित किया जाए, जबकि प्रातः 10 बजे से संचालित होने वाले विद्यालय सायं 4 बजे तक ही संचालित रहने के आदेश दिए गए हैं।