मेंटिनेंस कार्य हेतु रविवार कल सुबह 11 से शाम 5 बजे तक बिजली रहेगी बन्द
अनूपपुर/कोतमा
विद्युत वितरण केंद्र के सहायक अभियंता राहुल श्रीवास्तव कनिष्ठ अभियंता विजय कुमार धुर्वे ने बताया कि 9 दिसंबर को उप संभाग कोतमा के अंतर्गत 132 / 33 केवी विद्युत उपकेंद्र कोतमा में 33kv बस बार में रेड हॉटस्पॉट होने की वजह से 33kv मेन बसवार का मेंटेनेंस कार्य किया जाना है जिसके कारण 132/ 33 केवी उप केंद्र कोतमा से निकलने वाली समस्त लाइनों का विद्युत प्रवाह अवरुद्ध रहेगा उन्होंने बताया कि विद्युत सप्लाई सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बाधित रहेगी । 9 दिसंबर को कोतमा 132 केवी सब स्टेशन में अति आवश्यक कार्य करवाया जाएगा जिसके कारण कोतमा बिजुरी कोल माइंस जमुना राजनगर कुरजा सहित कोतमा नगर ग्रामीण कदम टोला अंतर्गत आने वाले कोतमा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के पठान परासी के अंतर्गत आने वाले शहरी व ग्रामीण क्षेत्र आमाडांड एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के सभी एचडी उपभोक्ता व आवासी कॉलोनी जमुना भालूमाडा गोविंदा निगवानी बिजली शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र तथा एसईसीएल के सभी एचडी उपभोक्ता बिजुरी राज नगर में विद्युत सप्लाई सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बाधित रहेगी उन्होंने विद्युत प्रवाह अवरुद्ध रहने से उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।