2 थाना क्षेत्र में जप्त की गई 27 दोपहिया वाहन 3 एवं 7 फरवरी को होगी नीलाम
अनूपपुर
27 जनवरी 2022 अनुविभागीय दण्डाधिकारी जैतहरी श्री विजय डेहरिया ने बताया है कि पुलिस थाना जैतहरी जिला अनूपपुर में इश्तक्रमांक 1/16, 1/21 धारा 25 पुलिस एक्ट में जब्त 14 दोपहिया वाहन विभिन्न कंपनियों के जर्जर एवं कबाड़ हालत में हैं। कंबड स्थिति में थाना जैतहरी परिसर में रखे हुए इन वाहनों के स्वामित्व धारकों को 20 जनवरी 2022 तक थाना जैतहरी या एसडीएम कार्यालय जैतहरी में मूल दस्तावेज सहित उपस्थित होकर अपना स्वामित्व अधिकार प्रस्तुत करने के लिए सूचित किया गया है, किन्तु किसी के द्वारा स्वामित्व प्रस्तुत नहीं किया गया, जिससे दिनांक 7 फरवरी 2022 को उक्त जब्तशुदा वाहनों की नीलामी की कार्यवाही की जाएगी। नियत तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। बोलीदार को नीलामी के समय वाहनों के मूल की 30 प्रतिशत राशि जमा करनी होगी। वाहनों के विवरण के संबंध में थाना जैतहरी से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
*चचाई थाने में कबाड़ बन रहे 13 वाहनों की 3 फरवरी 2022 को होगी नीलामी*
अनूपपुरजिले के चचाई पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में जब्त वाहनों का निपटारा करने का एसडीएम अनूपपुर द्वारा आदेश दिया गया जिसको लेकर दिनांक 3 फरवरी 2022 को चचाई थाना अंतर्गत कबाड़ पढ़ रहे 13 मोटरसाइकिल वाहनों की नीलामी की जानी है जिन किसी को इस नीलामी में हिस्सा लेना हो समय 11:00 बजे थाना परिषद में उपस्थित होकर बोली लगा सकते हैं।
*13 वाहनों को नीलाम करने जा रही चचाई पुलिस*
इन वाहनों को खुली बोली द्वारा नीलाम किया जा रहा इनके बारे में सारा विवरण चचाई थाने से पता किया जा सकता है वाहन जिस स्थिति में पड़े हैं उसी तरह ही दिए जाएंगे नीलामी उपरांत किसी भी वाहन के बारे में पुलिस महकमा की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।