67 लाख रुपए से बनने वाले सड़क निर्माण कार्य का नपा अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
अनूपपुर/भालूमाडा
पसान नगर पालिका में विभिन्न वार्डों में लगभग 67लाख रुपए की लागत से डामरीकरण रोड कार्य का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सुमन राजू गुप्ता ने पूजा अर्चना कर किया नगर की सबसे प्रतीक्षित एवं लोगों की सबसे बड़ी मांग भालूमाडॉ चम्मच चौक से लेकर वार्ड क्रमांक 11 दफाई नंबर 3 होते हुए पसान गांव से होकर थाना तिराहा तक लगभग 3 किलोमीटर रोड के निर्माण के लिए काफी समय से लोग प्रयास में थे जहां आखिरकार 5 जनवरी को थाना तिराहे से लेकर चम्मच चौक भालूमाडॉ तक बनने वाली डामर रोड का काम प्रारंभ हुआ इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुमन राजू गुप्ता ने पूजा अर्चना करते हुए कार्य का शुभारंभ किया जंहा नगरपालिका के उपयंत्री अविनाश मरकाम अभिनव तिवारी नगर पालिका के पार्षद इंद्र लाल केवट अजय यादव बद्री केवट भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मरावी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि मनोज सिंह नगर पालिका के कर्मचारी मथुरा प्रसाद संजय त्रिपाठी ,चंद्रनाथ धीरज सक्सेना, चंद्र मणि तिवारी अविनाश सिंह, राजा ,सत्यभान सिंह बघेल व अन्य कर्मचारी और सड़क निर्माण कार्य के ठेकेदार वार्ड के लोग उपस्थित रहे।
बताया गया कि थाना तिराहे से लेकर चम्मच चौक तक लगभग 3 किलोमीटर डामरीकरण सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा जिसकी लागत लगभग3लाख10हजार500रुपए है इसी प्रकार जमुना दुर्गा मंदिर एवं अन्य वार्डो में डामरीकरण सड़क निर्माण का कार्य किया जाना है
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुमन राजू गुप्ता ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य निर्धारित मापदंड के अनुरूप किया जाए निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो साथ ही आम जनों से भी अपील की है कि निर्माण के दौरान निर्माण एजेंसी का सहयोग करते हुए सहयोग प्रदान करें जिससे सड़क निर्माण का कार्य अति शीघ्र पूरा हो और आम लोगों को सुविधाएं मिले आपने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण सड़क निर्माण भालूमाडॉ से लेकर थाना तिराहे तक का था जिसे प्राथमिकता के तौर पर सबसे पहले प्रारंभ कराया गया है जिसकी देखरेख उनके द्वारा स्वयं भी की जाएगी।