प्रमाणित होंने के बाद भी अवैध मामले में प्रशासन क्यू नही कर पा रहा हैं कार्यवाही ?
*प्रशासन को चेतावनी 7 दिवस में कार्यवाही नही हुई तो महिला शक्ति उतरेगी सड़को पर करेंगी अनशन*
अनूपपुर/राजनगर
नगर परिषद बनगवाँ के अवैध कर्मचारी के संविलियन से संबंधित शिकायत प्रमाणित पाये जाने के बाद भी संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही न किये जाने के संबंध में प्रशासन हाथ में हाथ रखकर अभी तक बैठा है जो नियम विरूद्ध है इसी के विरोध में कोयलांचल क्षेत्र की महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ सड़को पर उतरकर मोर्चा खोल दिया है इसके पहले भी नगर परिषद में महिलाओं द्वारा कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन दिया जा चुका है मगर फिर भी कोई सुनवाई नही हो पा रही है महिलाएं कोतमा पहुँचकर अनुविभागीय दण्डाधिकारी महोदय कोतमा जिला अनूपपुर के नाम ज्ञापन सौपा है और प्रतिलिपि में मुख्य मंत्री महोदय भापोल, नगरीय प्रशासन मंत्री भोपाल, प्रभारी मंत्री महोदय अनूपपुर, आयुक्त महोदय नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल, संयुक्त संचालक महोदय नगरीय प्रशासन विभाग शहडोल, माननीया कलेक्टर महोदया अनूपपुर के नाम भी ज्ञापन भेजा गया है।
*ये है पूरा मामला*
नगर परिषद बनगवाँ जिला अनूपपुर मप्र के द्वारा अधिनस्थ अवैध कर्मचारियों के संविलियन की शिकायत की जाँच में गड़बड़ी के बाद श्रीमान आयुक्त महोदय नगरीय प्रशासन भोपाल के पत्र क्रमांक 6/ शि / वनगंवा / 2021/ 280 मोपाल दिनांक 5 जनवरी 2022 के द्वारा कार्यवाही की गई थी, जिसमें सिर्फ अधिकारियों पर ही कार्यवाही करके तथ्य को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। नगर परिषद बनगवों में पदस्थ सी.एम.ओ के रिश्तेदार व सगे संबंधी की और वनगंवा क्षेत्र के बाहर के व्यक्तियों को संविलियन के रूप में किस आधार पर भर्ती कर दिया गया है, इसकी जाँच कराई जाय। नगर परिषद बनगवा में कितने कर्मचारी कार्यरत है इसकी सूची उपलब्ध कराई जाय तथा यह बताया जाय कि उनकी भर्ती किस नियम के आधार पर की गई है. सविलियन से पूर्व कितने कर्मचारी थे उनकी जानकारी उपलब्ध कराई जाय, उक्त सूची उपलब्ध कराये जाने के बाद जाँच कराकर उन पर कार्यवाही की जाय, इसमें 98.00,000/ (अन्नठानबे लाख रुपये) का कर्मचारी का अवैधानिक रूप से वेतन भुगतान किया गया है, उक्त अवैधानिक भुगतान के संबंध में संबंधित जिम्मेदारी तय करते हुये उनसे उक्त शासकीय राशि वसूली किये जाने के साथ ही उक्त अवैध लोगों की भर्ती को निरस्त किया जाकर नगर परिषद बनगवों में स्थानीय बेरोजगार एवं पात्र लोगों को विधि अनुसार रोजगार दिलाया जाय इस संबंध का ज्ञापन पूर्व में आयुक्त महोदय नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बनगवों को उनके पावती कमांक 1527 दिनांक 13012022 के माध्यम से प्रस्तुत किया गया था, किन्तु इस संबंध में आज दिनांक तक कोई वैधानिक कार्यवाही न होने से उक्त तथ्य के संबंध में पुनः ज्ञापनके माध्यम से श्रीमान जी से निम्न बिन्दुओं पर समुचित कार्यवाही की की अपेक्षा की जाती है।
*ये है मांगे*
नगर परिषद बनगवा में की गई विधि विरुद्ध संविलियन भर्ती कर्मचारियों को किये गये शासकीय राशि के भुगतान की वसूली दोषी अधिकारियों से कराई जाय। नगर परिषद में कई गई अवैध भर्ती कर्मचारियों को कार्य से बाहर किया जाए। नगर परिषद बनगवाँ में की गई अवैध संविलियन भर्ती से संबंधित अधिकारियों के वैधानिक कार्यवाही की जाय। नगर परिषद बनगवा में शासन द्वारा स्वीकृत पदों में स्थानीय बेरोजगार एवं पात्र व्यक्तियों की विधि अनुरूप भर्ती की जाय।
*अनशन करने की माँगी इजाजत*
उपरोक्त वैधानिक कार्यवाही के लिये प्रशासन से अपेक्षा की जाती है जल्द से जल्द कार्यवाही किया जाए जो बेरोजगार युवकों के लिए न्याय संगत होगा अगर वैधानिक कार्यवाही 7 दिवस के अंदर नही की जाएगी तो अवैध भर्ती के खिलाफ स्थानीय महिला शक्तियों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुये कमिक अनशन" की अनुमति प्रदान करे जिससे स्थानीय महिला शक्तियों द्वारा उक्त तथ्य के संबंध में शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षित कराया जा सके। महिला शक्तियों द्वारा किये जाने वाले उक्त क्रमिक अनशन में होने वाले समस्त क्षति की जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।