मास्क और सोशल डिस्टेंस के साथ 50% क्षमता के साथ संचालित होंगे स्कूल
*छात्र-छात्राओं को मास्क के उपयोग के साथ ही कोविड अनुकूल व्यवहार का करना होगा पालन*
अनूपपुर
7 जनवरी 2022 कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रख स्कूल शिक्षा विभाग म.प्र. शासन द्वारा दिए गए निर्देश तथा कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा दिए गए अनुमोदन के पश्चात जिले के कक्षा 1 से 12 तक के समस्त विद्यालयों का संचालन 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर के सहायक आयुक्त श्री पी.एन. चतुर्वेदी ने जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के संस्था प्रमुखों को विद्यालय का संचालन 50 प्रतिशत की क्षमता से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी छात्र-छात्राओं को मास्क का उपयोग तथा कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना आवश्यक होगा। यदि किसी भी संस्था में 50 प्रतिशत से अधिक क्षमता से स्कूल का संचालन किया जाना पाया गया तो संबंधित संस्था प्रमुख के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। अशासकीय संस्थाओं की मान्यता पर पुनर्विचार करने हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेशित किया जायेगा।