कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने पर 382 लोगों से वसूला गया 37150 रु जुर्माना
अनूपपुर
14 जनवरी 2022 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु जारी आवश्यक दिशानिर्देशों के अनुरूप कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत अनुभाग अनूपपुर के नगरपालिका क्षेत्र अनूपपुर के इन्दिरा तिराहा, बाजार क्षेत्र, रेलवे स्टेशन, मंदिर तिराहा से बस्ती रोड में कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन करने वाले 48 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 4800 रुपये का अर्थदण्ड वसूला गया है। 2 दुकानों के सीलिंग की कार्यवाही की गई है। इसी तरह नगरपालिका पसान क्षेत्र अंतर्गत 5 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कर 500 रुपये जुर्माना वसूला गया है। अनुभाग जैतहरी अंतर्गत बाजार क्षेत्र में कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने पर 17 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 1200 रुपये का अर्थदण्ड वसूला गया। अनुभाग कोतमा अंतर्गत नगरपालिका क्षेत्र डोला में 3 व्यक्तियों के विरुद्ध 300 रुपये, अनुभाग पुष्पराजगढ़ अंतर्गत राजेन्द्रग्राम, बस स्टैण्ड क्षेत्र में 12 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 1200 रुपये तथा नगर परिषद अमरकंटक क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर दल द्वारा 9 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 900 रुपये अर्थदण्ड की वसूली की गई है। इस तरह 382 व्यक्तियों के विरुद्ध कोरोना प्रोटोकाल के उल्लंघन पर 37 हजार 150 रुपये का अर्थदण्ड वसूला गया है।