उल्टी दस्त से 3 महिलाओ की हुई मौत, कई बीमार स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच में जुटी
अनूपपुर।
अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ के ग्राम कालाडीह (महोरा) में उल्टी दस्त के कारण तीन महिलाओं ने दम तोड़ दिया। उल्टी दस्त की सूचना मिलते ही पंचायत सचिव संजय ने त्वरित सक्रियता का परिचय देते हुए सभी बीमारों को दमेहडी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहाँ से अधिक गंभीर हालत में 20 लोगों को राजेन्द्रग्राम चिकित्सालय लाया गया। जहाँ 3 जनवरी को भी सभी का इलाज जारी है। 1 जनवरी को सूचना मिलते ही विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी के साथ चिकित्सकीय दल मौके पर पहुंचा और सभी गंभीर बीमारों को राजेन्द्रग्राम में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महोरा ग्राम पंचायत के ग्राम कालाडीह में 40 बैगा परिवार निवासरत हैं। एक जनवरी, शनिवार को उल्टी दस्त से झिंगिया बाई ( 35),पति सोन गोबली बाई पति राजदा( 32) एवं भागवती पति रतन बैगा (40) की मौत हो गयी। पंचायत सचिव संजय ने सभी बीमारों को आनन फानन दमेहडी चिकित्सालय में उपचार के लिये भर्ती करवाया। सूचना मिलते स्वास्थ्य चिकित्सीय दल के साथ गाँव में पहुँच गए हैं। दमेहडी से गंभीर 20 लोगों को राजेन्द्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया। जबकि अन्य सभी का इलाज दमेहडी में जारी है। घटना के बारे में जानकारी मिल रही है कि कुछ कार्यक्रम में खाने के बाद लोग बीमार पड़ना शुरू हो गए प्रशासन और स्वास्थ्य अमला कारणों के तह तक पहुंचने और सभी बीमारों को इलाज प्रदान करने में जुटा हुआ है।
*इनका कहना हैं*
स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला बीमारों के इलाज में लगा हुआ है कार्यक्रम के दौरान खाने के बाद लोग बीमार पड़े हैं उसी गांव में कल एक विशेष कैम्प लगाया जा रहा हैं।
*डॉ. एस सी राय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर*