कोरोना विस्फोट आज मिले 297 संक्रमित, कॉलेज की 8 छात्राए भी संक्रमित
शहडोल
जिले में लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है जो लगातार प्रतिदिन नए डरावना आंकड़े दिखा वर्धा है। रविवार को जारी स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़े में 297 नए मामले सामने आए हैं बता दें कि रविवार को आए हेल्थ बुलिटिन में सर्वाधिक मामले जिले में अब तक के सामने रविवार को ही आए हैं 297 मामले एक साथ सामने आने से स्वास्थ्य विभाग भी हैरान हो गया है और लगातार अपनी तैयारियों में जुट गया है। नर्सिंग कॉलेज के 8 छात्रओ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। राधा रानी नर्सिंग कॉलेज कि 8 छात्रओ की रिपोर्ट भी करोना पॉजिटिव आई है । दिन-प्रतिदिन संक्रमण बढ़ रहा है आए दिन मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। जिले में एक्टिव मामले1050 हैं होम आइसोलेशन में 1044 मरीज एवं अस्पताल में इलाज रथ मरीजों की संख्या 6 हो गई है। रविवार को जिले में तीसरी लहर में पहली मौत भी दर्ज हुई है।