बिना मास्क के घूमने वाले 2750 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही, वसूले 2 लाख 75 हजार जुर्माना

’’अनूपपुर पुलिस द्वारा बिना मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध रोकों-टोकों अभियान जारी’’

जनसंवाद एवं वाहन चेकिंग के माध्यम से पुलिस दे रही समझाईष

‘‘बिना मास्क के घूमने वाले 2750 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 2,75,000/- रुपये समन शुल्क की राषि वसूली’’

अनूपपुर

अनूपपुर जिले में कोरोना वायरस की तीसरी लहर को मद्देनजर रखते हुए जिला दण्डाधिकारी अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के निर्देष में अनूपपुर जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में रोकों-टोकों अभियान चालाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत समस्त थाना/चैकी प्रभारी, समस्त बीट प्रभारी एवं एफआरव्ही वाहनों के माध्यम से कोरोना की तीसरी लहर के संबंध में प्रचार कर आमजनों को जागरुक किया जा रहा है। समस्त थाना क्षेत्रों में स्थानीय बस स्टैण्ड, तिराहा, चैराहा, ऑटो स्टैण्ड तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों मंे सायरन बजाकर लोगों को मास्क लगाने हेतु समझाइष दी जा रही है, मास्क का वितरण किया जा रहा है एवं कोविड-19 के दुष्परिणामों से अवगत कराया जा रहा है। समस्त थाना/चैकी प्रभारी, बीट प्रभारी द्वारा फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को कोविड-19 की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए मास्क लगाने एवं अनावष्यक भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचने हेतु समझाइष दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के निर्देष पर पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रांे में जनसंवाद के कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को मास्क लगाने एवं कोरोना महामारी से बचने हेतु समझाइष दी जा रही है तथा शासन द्वारा जारी निर्देषों का पालन करने की अपील की जा रही है।

जिला अनूपपुर के समस्त थाना/चौ


की प्रभारियों के द्वारा वाहन चेकिंग के विभिन्न स्थान चिन्हित करते हुए वाहन चेकिंग के माध्यम से उन्हें मास्क लगाने एवं कोरोना वायरस की तीसरी लहर से बचने हेतु शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने एवं मास्क लगाने की समझाइश दी गई। समझाइश के बाद भी मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई है। चलानी कार्यवाही के दौरान विगत माह में कुल 2750 व्यक्तियों से कुल 2,75,000/-रुपये समन शुल्क के रुप में वसूल किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के द्वारा कोविड-19 की इस तीसरी लहर को देखते हुए आमजन से यह अपील है कि बिना मास्क के घर से बाहर न निकले एवं सशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget