16 वाहन एवं बिना मास्क 50 व्यक्तियों पर कार्यवाही, यातायात ने वसूले 13 हजार

16 वाहन एवं बिना मास्क 50 व्यक्तियों पर कार्यवाही, यातायात ने वसूले 13 हजार


अनूपपुर/डोला

नवागत पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना कि तीसरी लहर को देखते हुए जिले के बॉर्डर व अन्य कई स्थानों पर यातायात व्यवस्था में सुधार कराने हेतु व बिना मास्क सफर करने वालों पर भी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए गए जिस पर यातायात प्रभारी वीरेन्द्र कुमारे द्वारा टीम के बनाकर फुनगा चौकी के समीप मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ मध्य स्थित रामनगर थाना के रामनगर राममंदिर तिराहे पर अपनी टीम भेजी गई जिनमें चेकिंग प्रभारी एएसआई रवि शर्मा,सउनि.उमेशसिंह,सउनि. करमचंद,प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक मो. रिजवान आरक्षक मनीष सिंह, विक्रम सिंह चेकिंग अभियान में शामिल रहे जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले 16 वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए 8000 रुपए समन शुल्क के रूप में वसूल किए गए।

*बिना मास्क के 50 ब्यक्तियों के काटे गए चालान*

यातायात प्रभारी वीरेन्द्र कुमारे द्वारा बताया गया कि बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान चलाकर बिना मास्क,लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने, बिना दस्तावेज के साथ चलने व यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं साथ ही लोगों को हिदायत दी जा रही की कोरोना काल को देखते हुए मास्क हेलमेट सहित अपने वाहनों के समस्त दस्तावेज व सीट बेल्ट लगाकर सफर करें।

*अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही*

जिले के चौक चौराहों व बॉडरो पर लगातार आवागमन कर रहे वाहनों की चेकिंग की जा रही साथ बस,ट्रक व प्राइवेट वाहन चालकों के भी बिना मास्क परिवहन करने पर टीम द्वारा चालानी कार्यवाही की जा रही है साथ गाड़ी के दस्तावेजो की चेकिंग भी की जा रही बस चालको ट्रक चालकों व छोटे बड़े वाहनों के चालकों को मास्क लगाकर ही सफऱ करने की समझाई चेकिंग प्रभारी द्वारा दी गई साथ ही मास्क,सीट बेल्ट,हेल्मेट, व दस्तावेज के साथ सफर करने की बात कही गई बिना मास्क लगाए सफर करने पर 50 व्यक्तियो पर कार्यवाही करते हुए 5000 रुपए समन शुक्ल वसूल किया गया साथ ही वाहन चालकों को कोरोना के गाईडलाईन का पालन करने के साथ ही यातायात नियमों के साथ ही अपने वाहनो के समस्त दस्तावेज के साथ ही परिवहन करें।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget