जिला चिकित्सालय में कैंसर रोग जांच, परामर्श, ओपीडी शिविर 15 जनवरी को
*रामकृष्ण केयर हाॅस्पिटल रायपुर के सहयोग से प्रख्यात कैंसर सर्जन डाॅ. सौरव जैन देंगे सेवाएं*
*अनूपपुर*
06 जनवरी 2022/ निःशुल्क कैंसर रोग की जांच परामर्श एवं ओपीडी सेवाएं हेतु 15 जनवरी 2022 दिन शनिवार को सुबह 10 से सायं 4 बजे तक जिला चिकित्सालय अनूपपुर में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त हाॅस्पिटल रामकृष्ण केयर हाॅस्पिटल रायपुर के सहयोग से शिविर लगाकर दी जाएगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.सी. राय ने बताया है कि शिविर में टाटा मेमोरियल हाॅस्पिटल मुम्बई के सलाहकार कैंसर सर्जन डाॅ. सौरव जैन द्वारा सेवाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया है कि कैंसर का निःशुल्क ईलाज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मरीजों के लिए शुरु हो चुका है। कैंसर की शीघ्र पहचान कैंसर मुक्त होना आसान के तहत कैंसर रोग लक्षण मुंह के अंदर लम्बे समय से छाले, चेहरे या गाल में सूजन, थाईराईड या पैरोटिड (कान के पास) की गठान, खाना अटकना या खाना गटकने में तकलीफ, खांसी में रक्त आना या लम्बे समय से खांसी, बहुत जल्दी वजन का कम होना या भूख कम लगना, स्तन में गठान या घाव, हाथ या पैर में गठान, योनि में अत्यधिक रक्तस्त्राव या सफेद पानी आना, पेट फूल जाना या पेट में पानी भर जाना से संबंधित मरीज निःशुल्क कैंसर रोग जांच, परामर्श, ओपीडी शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ्य परीक्षण करा सकते हैं। मरीजों से अपील की गई है कि वह अपनी पुरानी जांच रिपोर्ट भी साथ लेकर आएं। रजिस्ट्रेशन एवं अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर 7974136495, 8878825911 में सम्पर्क किया जा सकता है।