स्किल वे हायर सेकेंडरी स्कूल में 15-18 वर्ष के बच्चों का सत प्रतिशत टीकाकरण
अनूपपुर/वेंकटनगर
बच्चों के टीकाकरण में अनूपपुर जिला स्किल वे स्कूल अव्वल रहा: 27 में 1अपात्र 2 अवस्थ24 को लगे टीके कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये व्यस्कों और बुजुर्गो के बाद देश और प्रदेश में अब 15 से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन की डोज देने का अभियान शुरु किया गया है।
अभियान के आज पहले ही दिन अनूपपुर जिले में भी बच्चों ने टीकाकरण में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें अनूपपुर जिले के चार ब्लाक में हजार से अधिक टीके लगे। दरअसल मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों के अनुसार अनूपपुर ज़िले के सभी ब्लाक में 3 जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर किशोरियों का टीकाकरण शुरू हुआ। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों में बनाए गए टीकाकरण केन्द्रों में किशोर किशोरियों ने उत्साह से टीके लगाए।
अनूपपुर जिले के कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा तथा सभी जिलों के अन्य अधिकारियों ने टीकाकरण अभियान की मॉनीटरिंग की साथ ही स्किल वे स्कूल प्रबंधक अनुज शुक्ला स्टाफ पूजा चतुर्वेदी रामसुशील गौतम अल्का केशरवानी एवं जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों ने भी किशोर किशोरियों के टीकाकरण अभियान में सराहनीय योगदान दिया।
बताया गया कि जिलों में सुबह 10 बजे से ही किशोर किशोरियों का टीकाकरण शुरू हो गया। जिले में शाम 4 बजे तक किशोर किशोरियों को टीके लगाए गए। इस महाभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ शिक्षा विभाग, तथा कर्मचारियों ने टीकाकरण में सराहनीय योगदान दिया।