1388 शीशी नशीली सिरप का मिला जखीरा, पुलिस की बड़ी कार्यवाही, सिरप जप्त
शहडोल/ब्यौहारी
जिले में चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन प्रहार में शहडोल पुलिस लगातार नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर रही है। जिले के ब्यौहारी पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी है। जिसमे पुलिस ने कुल 1388 सीसी नशीली सिरप जप्त की है। चार आरोपियों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है एवं एक मुख्य आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस कप्तान अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत व्यवहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है सोमवार की दोपहर पुलिस ने मोहन प्रजापति एवं सत्येंद्र गुप्ता को ग्राम केल्हारी से 80 सीसी नशीली सिरप के साथ पकड़ा और पूछताछ की आरोपियों ने बताया कि यह नशीली सिरप ग्राम भमराहा से भेलहा एवम शिबू चमरकार के यहां से आरोपियों ने नशीली दवा ली थी, पुलिस भमरहा पहुंची तो पुलिस को एक बड़े पैमाने ने नशीली सिरप मिली है पुलिस ने बताया है कि मोहन एवं सत्येंद्र गुप्ता के कब्जे से 80 सीसी जप्त की गई थी आरोपियों से कड़ी पूछताछ पर छापामार कार्यवाही कर पुलिस ने भमरहा में दबिश देकर 1308 सीसी नशीली सिरप जप्त कर चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अनिल पटेल के साथ उपनिरीक्षक मोहन पडवार एएसआई प्रजापति व अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।