दो बाईक आमने सामने भिड़ी, 1 की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
*ग्राम तुलरा सेंट्रल बैंक के सामने हुआ दर्दनाक सड़क हादसा थाना करन पठार का मामला*
अनूपपुर/करनपठार
SDOP कार्यालय पुष्पराजगढ़ अंतर्गत आनेवाले थाना करण पठार छेत्र में पड़ने वाली ग्राम पंचायत तुलरा के सेंट्रल बैंक के सामने राजेन्द्रग्राम घानामार सड़क पर आज दिनांक 7 जनवरी दिन शुक्रवार की साम 7 बजे लगभग दो बाईक आपस मे टकरा गई जिससे एक बाईक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया, थाना करन पठार प्रभारी एस एस परस्ते को जैसे ही घटना की सूचना मिली वह स्वयं पुलिस दल के साथ स्थल पर पहुंच कर घायल को बेनीबारी उप स्वास्थ्य केंद्र ले कर गए जंहा डॉ ने घायल को मृत करार दिया, थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक डिंडौरी जिले का रहने वाला है जिसका नाम कोमल सिंह है उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।