प्रेरणा हिंदी रथ यात्रा 8 जनवरी को शुरू होकर हिंदी दिवस पर दिल्ली में होगा समापन


प्रेरणा हिंदी रथ यात्रा 8 जनवरी को शुरू होकर हिंदी दिवस पर दिल्ली में होगा समापन

*पत्रकारिता हिंदी की धड़कन, हिंदी को राष्ट्रभाषा भाषा का दर्जा मिले*


जबलपुर

प्रेरणा हिंदी रथयात्रा दिनांक 08.01.2022 को प्रातः 10.00 बजे तिलहरी मंडला रोड जबलपुर चैतन्य सिटी में स्थित प्रभु हनुमानजी महाराज के विशाल मंदिर प्रांगण से विधिवत पूजन वंदन पश्चात निकलेगी व दमोह दोपहर 01.00 बजे, सागर दोपहर 03.00 बजे, ललितपुर रात्रि 08.00 बजे पहुंचेगी। हिंदी रथयात्रा ललितपुर से  दिनांक 09.01.2022 को प्रातः 09.00 बजे से रवाना होगी व झांसी 11.00 बजे दिन, दतिया 01.00 बजे दोपहर, ग्वालियर शाम 04.00 बजे, मुरैना 06.00 बजे शाम , आगरा 08.00 बजे रात्रि पहुंचेगी। प्रेरणा हिंदी रथयात्रा दिनांक 10.01.2022 को आगरा से प्रातः 09.00 बजे रवाना होगी व  मथुरा 10.30 बजे दिन व  दिल्ली राजघाट दोपहर 03.00 बजे विश्व हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर पहुंचेगी। राजघाट दिल्ली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कवियों साहित्यकारों पत्रकारों व बुद्धिजीवियों से हिंदी की दशा और दिशा पर चर्चा करेंगी। आप इस ऐतिहासिक अमृत महोत्सव वर्ष में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर राष्ट्रीय यज्ञ में अमूल्य योगदान प्रदान करें।

 *पत्रकारिता हिंदी की धड़कन*

 प्रेरणा हिंदी रथयात्रा के सूत्रधार कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा साहित्य संस्था ने विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि पत्रकारिता हिंदी की धड़कन है। पत्रकारिता के माध्यम से हिंदी की सेवा कर रहे पत्रकार देश के सच्चे सेवक है। पत्रकारिता समाज को दिशा देने का कार्य करते हुए हिंदी के माध्यम से हर वर्ग की बात करती है। विश्व हिंदी दिवस पर राजघाट पर महात्मा गांधी जी की समाधि में आयोजित प्रेरणा हिंदी परिचर्चा को सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है पर हिंदी समाचार पत्र पत्रिकाओं के कलमकारों का सहयोग अविस्मरणीय है मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से दिनांक 08.01.2022 को प्रारंभ होने जा रही प्रेरणा हिंदी प्रचार रथयात्रा दिनांक 10.01.2022 को दोपहर 03.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।कवि राम चन्द्र प्रसाद कर्ण ने कहा कि परिस्थितियां विषम होते हुए भी हिंदी के प्रति प्रेरणा के संकल्प में आप सभी का सहयोग सराहनीय है। प्रेरणा हिंदी रथयात्रा को देश विदेश के साहित्य मनीषियों कवियों पत्रकारों व हिंदी प्रेमियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

*हिंदी रथयात्रा को प्रकाशित कर हिंदी को संबल दे*

विश्व हिंदी दिवस पर राजघाट पर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर कवियों साहित्यकारों पत्रकारों व बुद्धिजीवियों के साथ हिंदी की दशा और दिशा पर चर्चा कर आगे की रुपरेखा तैयार करेंगी। प्रेरणा हिंदी रथयात्रा के सूत्रधार कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा प्रदान करने हेतु माननीय महामहिम राष्ट्रपति जी सम्मानिय प्रधानमंत्री जी व सम्माननीय गृहमंत्री जी को हिंदी रथयात्रा को आशीर्वाद देने व अमृत महोत्सव वर्ष में हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा प्रदान करने हेतु अनुरोध पत्र प्रेषित किया है। प्रेरणा हिंदी रथयात्रा के संयोजक श्री राम चन्द्र प्रसाद कर्ण जी ने समाचारपत्र, पत्रिकाओं के संपादको पत्रकारों व मिडिया प्रभारियों से अपील की है कि हिंदी रथयात्रा को प्रमुखता से प्रकाशित कर हिंदी को संबल प्रदान करने हेतु इस यज्ञ में अपना अमूल्य योगदान प्रदान कर हमारा पथप्रदर्शन करते हुए राष्ट्रभाषा के संकल्प को पूर्ण करने हेतु सहयोग प्रदान करें।

*हिंदी रथयात्रा आंदोलन नहीं आवाज है*

प्रेरणा हिंदी रथयात्रा के सूत्रधार कवि संगम त्रिपाठी ने कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं जो कि बहुत ही गौरवपूर्ण बात है व इस ऐतिहासिक महोत्सव में हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा मिले यह अपने आप में बहुत ही खुशी की बात होगी। हिंदी रथयात्रा में आप सभी शामिल हो कर  इस आवाज को शक्ति प्रदान करें। आज हम हिंदी को गरिमा नहीं प्रदान कर पाए तो कभी नहीं कर पायेंगे क्योंकि वर्तमान सरकार संवेदनशील व राष्ट्रधर्मी है और ऐसे समय में हिंदी को सम्मान मिले ऐसी आशा और अभिलाषा मेरे मन में है। आप सभी साहित्य मनीषियों, कवियों, पत्रकारों व बुद्धिजीवियों के संबल से ही यह गौरवगाथा लिखी जा सकती हैं यह मेरा विश्वास है। प्रेरणा हिंदी रथयात्रा के संयोजक श्री राम चन्द्र प्रसाद कर्ण जी ने आव्हान किया है किआप सभी प्रेरणा के इस यज्ञ में अपना अमूल्य योगदान प्रदान कर हिंदी को संबल प्रदान करें।    

*हिंदी को राष्ट्रभाषा भाषा का दर्जा मिले*

विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी 2022 को जबलपुर मध्यप्रदेश से राजघाट दिल्ली तक प्रेरणा हिंदी प्रचार रथयात्रा आयोजित की गई है। हिंदी ही एक मात्र भाषा है जो देश को एक सूत्र में जोड़ती है और आज हिंदी में उच्च शिक्षा हर क्षेत्र में मिलें ऐसे सार्थक प्रयास सरकार द्वारा किए जा रहे हैं जो कि आत्मबल प्रदान करते हैं। सम्पूर्ण शिक्षा प्रणाली में सुधार की दिशा में कार्य हो रहे हैं जो आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेंगे ऐसी परिकल्पना पर कार्य तेजी से आगे बढ़े जो सर्वजन हिताय सिद्ध होंगे।प्रेरणा हिंदी रथयात्रा के सूत्रधार कवि संगम त्रिपाठी ने कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं जो कि बहुत ही गौरवपूर्ण बात है व इस ऐतिहासिक महोत्सव में हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा मिले यह अपने आप में बहुत ही खुशी की बात होगी। आज हम हिंदी को गरिमा नहीं प्रदान कर पाए तो कभी नहीं कर पायेंगे क्योंकि वर्तमान सरकार संवेदनशील व राष्ट्रधर्मी है और ऐसे समय में हिंदी को सम्मान मिले ऐसी आशा और अभिलाषा मेरे मन में है। आप सभी साहित्य मनीषियों, कवियों, पत्रकारों व बुद्धिजीवियों के संबल से ही यह गौरवगाथा लिखी जा सकती हैं यह मेरा विश्वास है। प्रेरणा हिंदी रथयात्रा के संयोजक श्री राम चन्द्र प्रसाद कर्ण जी ने आव्हान किया है कि आप सभी प्रेरणा के इस यज्ञ में अपना अमूल्य योगदान प्रदान कर हिंदी को संबल प्रदान करने किये जा रहें इस राष्ट्रीय कार्य के साक्षी बने।

*अमृत महोत्सव वर्ष में हिंदी को सम्मान मिले*

आजादी का अमृत महोत्सव सारा देश धूमधाम से मना रहा हैं। सब अपने-अपने हिसाब से इस जश्न को मनाने में लगे हैं और उत्साहित भी है इसी कड़ी में कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा साहित्य संस्था द्वारा "हिंदी प्रचार रथयात्रा"के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु अपने साथी कवि राम चन्द्र प्रसाद जी कर्ण के साथ संकल्पित मन से कार्य कर रहे हैं। प्रेरणा हिंदी प्रचार रथयात्रा जबलपुर मध्यप्रदेश से प्रारंभ होकर राजघाट दिल्ली तक जायेंगी व 10 जनवरी 2022 को विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर शाम 04.00 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उपस्थित कवियों , साहित्यकारों व पत्रकारों के साथ विचार गोष्ठी कर हिंदी की वर्तमान दशा पर चर्चा करेंगी। प्रेरणा के इस ऐतिहासिक आयोजन को सभी का अपार स्नेह मिल रहा है। प्रेरणा संस्था के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने देश के महामहिम राष्ट्रपति जी, यशस्वी प्रधानमंत्री जी व कर्मठ गृहमंत्री जी को पत्र प्रेषित कर प्रेरणा हिंदी प्रचार रथयात्रा को आशीर्वाद प्रदान करने व हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा प्रदान करने हेतु विनम्र अनुरोध किया है। आप सभी साहित्यकारों, कवियों व प्रबुद्धजनों के स्नेहिल आशीर्वाद से हिंदी को राष्ट्रभाषा का सम्मान मिले यह आजादी के अमृत महोत्सव में गौरव की बात होगी। प्रेरणा साहित्य संस्था का उद्देश्य हिंदी को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रयास है विदित हो कि प्रेरणा संस्था आजादी के स्वर्ण जयंती वर्ष में भी राजघाट दिल्ली तक हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी प्रचार रथयात्रा का आयोजन किया था।

*हिंदी के उत्थान में सहभागी बने*

       प्रेरणा हिंदी रथयात्रा के सूत्रधार कवि संगम त्रिपाठी ने कहा कि हिंदी के उत्थान में सभी हिंदी प्रेमी सहभागी बने व हिंदी को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाते हुए सहयोग प्रदान करें।दुनिया में हिंदी की पहचान बनाने के लिए सबसे पहले अपने देश में हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाकर सभी शैक्षणिक विषयों को अपनी भाषा हिंदी में पठन-पाठन प्रारंभ हो।हमारे देश में विद्वानों, मनीषियों की कोई कमी नहीं है आवश्यकता है उनके मार्गदर्शन की। आज आजादी के 75 वर्ष होने पर भी हमें अपनी भाषा की मान्यता हेतु लड़ाई लड़नी पड़े यह मनीषियों के देश में प्रश्नचिन्ह है। आप सभी के सहयोग से हिंदी को सम्मान मिले यही अभिलाषा है।


                 कवि संगम त्रिपाठी

              संपर्क-9407854907

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget