SF सुरक्षाकर्मी की गुंडागर्दी शराब के नशे में गरीब के होटल में तोड़फोड़ एवं जानलेवा हमला
अनूपपुर
जमुना कोतमा घटना दिनांक 23 दिसंबर 2021 का समय लगभग 5:30 बजे आमाडाड खुली खदान में कार्यरत एस.एफ. के सुरक्षाकर्मी पुराने आदत के अनुसार एक गरीब के होटल में जिनका नाम नीलगिरी पिता बलभद्र गिरी है जिनका होटल बरतराई तिराहे में है, वहां पर शराब के नशे में धुत जबरदस्ती हमेशा की तरह गुंडागर्दी के साथ खाने का सामान मांग रहे थे होटल मालिक ने सुरक्षाकर्मियों को उधारी सामान देने के लिए मना किया,इतने में ही सुरक्षाकर्मियों ने होटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी,इतने में ही नीलगिरी द्वारा सुरक्षाकर्मियों को निवेदन करते हुए कहा कि ऐसा क्यों कर रहे हो, इतने में सुरक्षाकर्मियों द्वारा नीलगिरी के ऊपर जानलेवा हमला किया उनको गंभीर चोट है हाथ में फैक्चर जैसा सूजन है एमएलसी के बाद खुलासा होगा।दूसरी ओर रामनगर पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों के पक्ष में कार्यवाही किया उनकी शिकायत दर्ज की और छोड़ दिया, लेकिन नीलगिरी को रात्रि 10:30 बजे से लेकर सुबह 9:10 बजे तक ठंड में थाने पर ही बैठाया गया। बरतराई ग्राम के आमजनो का यह कहना है की एसईसीएल के सुरक्षाकर्मीयो का यह आदत मे है कि वह लंबे समय से ग्राम वासियों के साथ गुंडागर्दी मारपीट व गाली गलौज करते हैं, इसके बाद भी सुरक्षाकर्मियों के ऊपर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं किया गया है। समाजसेवी व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव संतोष कुमार केवट एवं एडवोकेट धनंजय श्रीवास्तव, अंजनी केवट एवं अन्य सहयोगियों की पहल से सुबह 11 बजे नीलगिरी का एफ. आई. आर. दर्ज कराया गया तत्काल नीलगिरी का एमएलसी कराने के लिए बिजुरी भेजा गया यदि समाजसेवियों की पहल नहीं हुई होती तो सुरक्षाकर्मियों के ऊपर एफ आई आर दर्ज नहीं किया गया होता। मौजूदा पुलिसिया करतूतों से गांव में रहने वाले गरीब किसान मजदूर लोग परेशान हैं, पुलिस को अपनी छवि में सुधार लाने की आवश्यकता है। अभी देखना यह है की एसईसीएल प्रबंधन एवं रामनगर थाना के खेल में एक गरीब मजदूर पिस जाता है या बच जाता है जबकि सारी सच्चाई से थाना रामनगर को अवगत करा दिया गया है।