NSUI ने कुलपति APSU के नाम ओपन बुक से परीक्षा कराने के संस्कार विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य नवोद चपरा को सौपा ज्ञापन
अनूपपुर
आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष संजय सोनी के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के कुलपति के नाम संस्कार विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य नवोद चपरा को ज्ञापन सौंप!
संजय सोनी ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की प्रदेश सहित पूरे देश एवं विदेशों में भी ओमीक्रोन के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता निश्चित ही यदि परीक्षा सामान्य पद्धति से होगी तो महाविद्यालयों में छात्रों का जमावड़ा होगा जिससे सामाजिक दूरी भी संभव नहीं हो सकेगी परीक्षा के लिए छात्रों का जमावड़ा ओमीक्रोन के विस्तार का कारण बन सकता है अभी हम कोंरोना कि दूसरी लहर से अच्छी तरह उभरे भी नहीं फिर से इतना बड़ा खतरा मोल लेना उचित नहीं है अतः शासन पूर्व की भांति निर्णय ले और ओपन बुक के माध्यम से सुरक्षित परीक्षा कराएं छात्र कोरोना के डर से किसी भी स्थिति में महाविद्यालय के परीक्षा केंद्रों पर इकट्ठा नहीं होना चाहते कोरोन के चलते महाविद्यालयों में पूर्णता कोर्स भी कंप्लीट नहीं हो सका है छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा कराई जाए
ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला महासचिव सचिन पटेल, आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पट्टा, युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव धर्मेंद्र सोनी, आशीष वर्मा, बहादुर पटेल, सुनील पटेल, दुर्गेश राठौर, रामपाल सिंह, ब्रज कुमार रौतेल, देवमणि यादव, पुरुषोत्तम रैदास, आशा कोल, विराशा देवी, सुशीला देवी, अंजलि श्याम, चंद्र वती राठौर, राम भवन चंद्रवंशी आदि उपस्थित रहे!