CMHO ने डॉ. शिवेन्द्र को मीडिया प्रबंधन, भाईलाल को लैब टैक्निशियन कोरोना सैम्पलिंग की दी जिम्मेदारी
अनूपपुर
कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय ने जिला कुष्ठ सलाहकार डॉ. शिवेन्द्र कुमार द्विवेदी को मीडिया प्रबंधन से संबंधित कार्य को नियमित रूप से संचालित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ. द्विवेदी को आदेशित किया गया है कि जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर समन्वय स्थापित करते हुए कोविड-19 से संबंधित प्रचार-प्रसार के माध्यम से जनमानस को जागरूक करें। एक अन्य आदेश में सीएमएचओ डॉ. राय ने कोविड सैम्पलिंग कार्य को जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर नियमित रूप से संचालित कराए जाने हेतु लैब टेक्निशियन जिला चिकित्सालय अनूपपुर श्री भाईलाल पटेल को नोडल नियुक्त किया है।