युवाओं की पहल पर डॉक्टर विहीन स्वास्थ्य केंद्र में CMHO ड़ॉ. राय ने की डॉक्टर की नियुक्ति

युवाओं की पहल पर डॉक्टर विहीन स्वास्थ्य केंद्र में CMHO  ड़ॉ. राय ने की डॉक्टर की नियुक्ति


अनूपपुर/भालूमाडा

अनूपपुर जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका पसान की जनता के लिए ईलाज की कोई सुविधा नहीं थी जिसकी मांग वर्षो से यहां के लोगों ने की आखिरकार 2 वर्ष पूर्व अनूपपुर विधायक मंत्री जीने पसान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करते हुए वहां पर आम लोगों के इलाज के लिए डॉक्टर स्टाफ दबाई एवं जरूरी उपकरणों की पूर्ति करने का निर्देश दिए थे लेकिन पसान स्वास्थ्य केंद्र में दो-तीन महीने ही डॉक्टर रह पाए और वह अपनी पढ़ाई के लिए चले गए तब से लेकर डेढ़ वर्षो  में ना डॉक्टर बचा न सुविधाएं बची और ना लोगों का इलाज हुआ जिसके लिए समय-समय पर सत्ता से जुड़े लोगों  कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय से लेखक मंत्री जी से भी चर्चा करते हुए स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जाने की मांग करते रहे लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही

लगभग 10-15 दिनों पूर्व नगर के कुछ युवाओं ने पसान स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ना होने की बात पर उन्होंने पसान स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर लाने के लिए प्रयास करना प्रारंभ किया और युवाओं के द्वारा अनूपपुर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी से मिलकर उन्होंने अपनी बात रखी जिसके परिपेक्ष में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने युवाओं को आश्वस्त किया की पसान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जो भी सुविधाएं बन पड़ेगी किया जाएगा और इसी कड़ी में आज युवाओं की पहल से कम से कम एक डॉक्टर की नियुक्ति की गई है जो इस क्षेत्र के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जब स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे लोगों का आना-जाना बना रहेगा तो अन्य सुविधाओं की भी बढ़ने की उम्मीद बनेंगी।

 पर इतना जरूर है कि इन युवाओं की पहल ने यह साबित कर दिया की हर चीज के लिए सत्ता या सत्ता में जुड़े रहना जरूरी नहीं।

मिशन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की कड़ी में आज दिनांक 27/12/2021 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान में सभी युवा वर्ग के साथियों की मेहनत रंग लाई आज डॉक्टर एस सी राय मुख्य स्वास्थ्य एवं जिला चिकित्सा अधिकारी अनूपपुर के निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान में डॉ सिद्दीकी जी को नियुक्त किया 

आज डॉ सिद्दीकी जी का सभी युवा साथियों ने और विशेष रूप से सुरेश केवट जी अहमद उल्लाह प्रधान   विद्यासागर  ने माल्यार्पण कर डॉक्टर साहब का मुंह मीठा कराया और साथ ही उनके स्वागत में पटाखे फोड़ कर खुशी मनाई गई इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश युवा सेना के पंकज पांडे,संजय कृष्ण त्रिपाठी,मानवेंद्र मिश्रा,तनवीर खान ,अमित सिंह जिम्मी, टोनू सिंह,रवि शंकर पटेल, सैम खान सहित समाज सेवी अशोक त्रिपाठी ,नागराज भाई,लक्ष्मण सिंह, छत्रसाल केवट, विवेक तिवारी टू टू, राजेश केवट, निशु पैगवार, एहसानउल हुड्डा,अरविंद मिश्रा ,मोहमद आरिफ,हिमांशु कैथल,संजय साहू, छबिलाल बैगा,अफरोज अहमद,रवि करण केवट,अभिजीत साहू,अभिषेक रैदास,शोएब अहमद,रितेश समुंदरे,अभिषेक केवट एवम रोहित सिंह समेत अन्य सभी नगरवासी भाई बंधु उपस्थित रहे।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget