प्रभारी प्राचार्य की प्रताड़ना से त्रस्त शिक्षक संजय पांडे को आया हार्टअटैक
शहडोल
जिले की शासकीय हाई स्कूल जोधपुर में पदस्थ एक शिक्षक को मंगलवार की रात अचानक हार्ड अटैक आया जिसके चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया शिक्षक संजय पांडे की हालत अब ठीक है इन से मिलने पहुंचे शासकीय अध्यापक संघ के प्रांतीय सचिव संजीव त्रिपाठी संभागीय अध्यक्ष श्याम नारायण पाठक जिला अध्यक्ष विजय कृष्ण मिश्रा व सुरेंद्र सिंह जब शिक्षक संजय पांडे से मिलने पहुंचे तो शिक्षक संजय पांडे ने बताया कि प्रभारी प्रचार राकेश कुमार श्रीवास्तव मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है अस्पताल में भर्ती शिक्षक द्वारा अपने पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए विगत 10 दिनों से कुछ ज्यादा ही परेशान किया जा रहा है जिसकी शिकायत सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग से की गई है शिक्षक संजय पांडे ने बताया कि बोल रहा है नौकरी से बाहर करा दूंगा और तू जान ले मैं वकालत भी किया हूं धारा आईपीसी भी जानता हूं किसी भी धारा पर मैं तुम्हें अंदर करवा सकता हूं इसी के चलते रात को नींद नहीं आ रही थी जिसके चलते हार्ड अटैक तक की नौवत आ गई है शिक्षक नेताओं ने कहा कि हम अपनी बात को उच्च अधिकारियों तक भेजेंगे और न्याय होगा और तो और सहायक शिक्षक राकेश कुमार श्रीवास्तव आज तक अपने विषय जोकि बच्चों को पढ़ाने का काम नहीं मिला है आज तक एक बार भी किसी क्लास में पीरियड लेने नहीं गए हैं और अपने विषय का एक अतिथि शिक्षक भी रखे हुए हैं जोकि यह अन्याय है एक स्कूल में एक ही विषय के 2 शिक्षक होना गलत है सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग रणजीत सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि मुझे शिकायत मिल चुकी है जांच कराई जा रही है इस संबंध में प्रभारी प्रचार राकेश श्रीवास्तव के ऊपर ठोस कार्यवाही की जाएगी l