युवा कांग्रेस ने बिजली बिल की प्रतियां जलाकर सरकार की छलावा नीति का विरोध किया

युवा कांग्रेस ने बिजली बिल की प्रतियां जलाकर सरकार की छलावा नीति का विरोध किया

कोरोना काल के माफ बिल की वसूली बन्द हो नही होगा बृहद आंदोलन


अनूपपुर/कोतमा

भारतीय युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कोरोना कॉल के समय गरीबो के माफ किये हुए बिल को फिर से वसूलने के विरोध में बिजली बिल की प्रतियां जलाकर विरोध व्यक्त करते हुए   मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल को द्वारा वरिष्ठ अभियंता महोदय, म०प्र०पू०वि०वि० कम्पनी लिमिटेड कोतमा, जिला- अनूपपुर ( म०प्र०) को सौपा है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल व उपचुनाओं के दौरान सरकार द्वारा बिजली बिज माफ करने का वादा किया गया था, लेकिन आज वर्तमान स्थिति में कोरोना काल के बिजली बिलो को वसूला जा रहा है, कोरोना महामारी के पहले व बाद में बढ़े हुये बिजली बिलों की वसूली बन्दकर आम जानता को राहत दिये जाने मांग की है।  प्रदेश में आपकी भाजपा सरकार व आपके ही द्वारा कोरोना काल में बिजली बिल माफ करने की घोषणा की गई थी लेकिन वर्तमान स्थिति में कोरोना काल में बकाया बिजली बिलो को वर्तमान के बिजली बिलों में जोड़कर वसूला जा रहा है। एक तरफ देश और प्रदेश में पहले से ही मंहगाई की मार से आप जनता की कमर टूटी जा रही है वहीं बढ़े हुये बिजली बिल का प्रकोप प्रदेश व जिले की जनता को भुगतना पड़ रहा है। झूठी घोषणायें कर आपके और आपकी सरकार द्वारा जनता के साथ छल किया जा रहा है।

युवा कांग्रेस बढ़े हुये बिजली बिलों व उनकी वसूली का पुरजोर विरोध करती हैं और इस ज्ञापन के माध्यम से यह मांग करती है कि बढ़े हुये बिजली बिलों को कम किया गया जाये और कोरोना काल से पहले व बाद के बिजली बिलों को घोषणा अनुरूप माफ किया जाये। जिससे प्रदेश व जिले के नागरिको एवं बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। और यदि ऐसा नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस जिला ईकाई अनूपपुर द्वारा आम जनता व किसानों के हितों के लिये एक वृहद आंदोलन करने के लिये विवश होना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदार सरकार स्वयं होगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget