कबाड़ से लोड़ पिकअप को पुलिस ने किया जप्त कबाड़ियों में मची हड़कंप
अनूपपुर/कोतमा
कोतमा पुलिस द्वारा 30/12/21 की रात्रि कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त कि एक सफेद रंग की पिकअप गाड़ी क्रमांक MP65GA-0296 मनेंद्रगढ़ रोड तरफ से कोतमा की ओर जा रही हैं जिसमें लोहे का कबाड़ सामान लोड़ कर अवैध रूप से जबलपुर ले जाया जा रहा है वही मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार द्वारा अपने स्टाफ के साथ मुखबिर द्वारा बताए हुए स्थान अकरम पेट्रोल पंप के पास आम रोड कोतमा पर नाकाबंदी की गई जिस पर पिकअप गाड़ी क्रमांक MP65GA-0 292 के आने पर वाहन को रोकते हुए वाहन चालक का नाम पूछा गया जिसने अपना नाम मुकेश कुमार जयसवाल बताया जिससे पिकअप में लोड चकोर लोहे का पार्ट करीब डेढ़ टन कीमती 60000 रुपये का पाया गया उक्त कबाड़ चोरी संबंधित संदिग्ध पाए जाने पर लोहे के कबाड़ के संबंध में दस्तावेज मांगे गए तब चालक द्वारा मौके पर किसी प्रकार का कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया आरोपी चालक मुकेश जयसवाल पिता सरमन जैस्वाल उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 8 कोतमा का कृत्य धारा 41(1/4)जा 0फौ0 379 IPC का पाए जाने से पिकअप वाहन में लोड कबाड़ वजन करीब डेढ़ टन को मय पिकअप वाहन के मुताबिक जब्ती पत्रक बनाते हुए वाहन को जप्त कर कार्यवाही की गई।
*इनकी रही भूमिका*
उक्त कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अखिल पटेल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक राजन के कुशल नेतृत्व व एसडीओपी एस एन सिंह बधेल कोतमा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अजय कुमार,सउनि.रामेश्वर बेस,प्रधान आरक्षक अरविंद राय, आरक्षक कृपाल सिंह,भानु प्रताप सिंह देवेंद्र तिवारी, एवं थाना कोतमा का स्टाफ की अहम भूमिका रही हैं।