मवेशी बाजार तालाब मेढ पर लगातार जारी है अतिक्रमण, जिम्मेदारो को नही चिंता..?

मवेशी बाजार तालाब मेढ पर लगातार जारी है अतिक्रमण, जिम्मेदारो को नही चिंता..? 

*नोटिस जारी कर प्रशासन सो रहा गहरी नींद, नहीं हो रही कार्यवाही*


अनूपपुर/कोतमा

नगर पालिका परिषद कोतमा क्षेत्र में भू माफियाओ ने अतिक्रमण की होड़ मचा रखी है जिसे देखने सुनने वाला दूर दूर तक कोई नही है।आज आलम ऐसा नजर आ रहा है कि कोतमा के मुख्य सड़क मार्ग,सार्वजनिक तलाबो की 30 मीटर दूरी पर ही मेढ़ो में अतिक्रमण नगर पालिका के नाक के नीचे जोर शोर से चल रहा है।नगर पालिका की वार्ड नं 04 दर्री टोला में नगर पालिका कर्मचारियों के आवास के लिए नजूल की प्रस्तावित भूमि पर बहु मंजिला मकान पूंजी पति/धन्ना सेठों के बन गए और नगर पालिका,कोतमा राजस्व विभाग के अधिकारी एवम जनप्रतिनिधि अपनी आंखों से सब कुछ देखते हुए भी चुप चाप है।वही मवेशी बाजार से लगे सार्वजनिक तालाब जो मवेशियों के लिए पानी की सुविधा के लिए बनाया गया था आज अतिक्रमणकारी अपने अपने महल व दुकान तान रहे हैं। बीते 4 महीनो से लगातार तालाब के 30 मीटर की दूरी पर,तालाब मेढ़ एवम कोतमा के मुख्य सड़क मार्ग से लगी भूमि पर कुछ रसूखदार खुलेआम अतिक्रमण कर रहे हैं और राजस्व विभाग,नगर प्रशासन और जनप्रतिनिधि चुपचाप बैठे हुए हैं।वही नगरीय प्रशासन ने निर्माण कार्य कराने वाले लोगो को कारण बताओ नोटिस देकर कुंभकर्णीय नींद पर चले गए हैं और निरंतर निर्माण कार्य जारी है।वही स्थानीय लोगों की माने तो वार्ड नं 04 तालाब मेढ़ पर हो रहे अतिक्रमण पर राजनीतिक संरक्षण भी अतिक्रमणकारियो को प्राप्त है,जिससे बेधडक होकर बिना डर के तालाब की भूमि पर अतिक्रमण तेजी से किया जा रहा है।

*रसूखदारो ने तालाब की भूमि पर अतिक्रमण की मचाई होड़*

कोतमा मवेशी बाजार स्थित तालाब कई वर्षो पुराना है, अमलई देवरी निवासी महराज की पुस्तैनी भूमि पर मवेशियों जानवरो के लिए पानी पीने की सुविधा के लिए सार्वजनिक रूप से तालाब खुदवाया गया था,किंतु कुछ वर्षों पहले ही देवरी निवासी महराज द्वारा उत्तम जायसवाल को तालाब एवम तालाब से लगी भूमि का क्रय विक्रय कर दिया गया और चंद वर्षो बाद ही उत्तम जायसवाल ने भी बेचू केवट को तालाब एवम तालाब से लगी भूमि का क्रय विक्रय कर दिया और बेचू नामक व्यक्ति ने 11 व्यक्तियों को पटवारी हल्का कोतमा खसरा नं 741 की रजिस्ट्री करा दी।वर्ष 2018 में कोतमा के एक सीएमओ ने मवेशियों के तालाब से लगी मेढ़ पर निर्माण कार्य करने की रसूखदार व्यक्तियों से सांठगांठ कर आनन फानन में अनुमति ऑनलाइन दिला दी थी।किंतु 4 वर्ष तक अतिक्रमणकारी रसूखदार चुपचाप बैठे रहे और कुछ महीनो पहले 6 अतिक्रमणकारियो ने तालाब से 30 मीटर की दूरी पर ही तालाब मेढ़ व मुख्य सड़क मार्ग से लगी भूमि पर बहुमंजिला इमारत तानी जा रही है।सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार जबकि अतिक्रमणकारियों की भूमि खसरा नं.741 की रजिस्ट्री है और अतिक्रमणकारी 742,743 पर अतिक्रमण निर्माण कार्य कर रहे हैं।

*नपां.की पूर्व अनुशंसा निरस्त योग्य,फिर भी रसूखदार सब पर भारी*

लाखो करोड़ों कीमती भूमि को कोतमा मवेशी बाजार पर स्थित तालाब भूमि को रसूखदारो ने चंद वर्षो पहले सस्ते दाम में खरीदा और 2018 में नगर पालिका से निर्माण कार्य की ऑनलाइन अनुशंसा भी करवा ली।लेकिन 4 वर्षो तक निर्माण कार्य शुरू नही किया अब 2021 में उसी अनुशंसा के आधार पर तालाब मेढ़ पर अतिक्रमण कार्य रसूखदार अरुण तिवारी(विचारपुर),संजय केसरवानी,लक्की शर्मा (मौहरी),गुंजन चक्रवर्ती एवम 2 कोतमा के अन्य व्यक्तियों का निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है।जिसको देखते हुए 2 बार नगर पालिका कोतमा द्वारा नोटिस अब तक जारी की जा चुकी है,नगर पालिका परिषद द्वारा पत्र क्र. 248/नपा/राजस्व/2021 दिनांक 22/09/2021 को संजय केसरवानी पिता रामनारायण केसरवानी को निर्माण कार्य रोकने के संबंध में नोटिस जारी किया गया और नगर पालिका द्वारा पत्र में साफ शब्दों में अभिलेख किया गया है कि पूर्व में ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से आराजी खसरा नं.741/3 की अनुशंसा दिनांक 21/12/2018 को जारी की गई थी जो कि भूमि विकास अधिनियम 2012 के प्रावधान के अनुसार जल श्रोत के 30 मीटर की दूरी में होने के कारण पूर्व आदेश निरस्त योग्य है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget