एक नम्बर की दो शिफ्ट डिजायर कार पुलिस ने जप्त मामले की कर रही जांच

एक नम्बर की दो शिफ्ट डिजायर कार पुलिस ने जप्त मामले की कर रही जांच


अनूपपुर/कोतमा

मामला कोतमा थाना क्षेत्र का है जहां दिनांक 1 दिसंबर 2021 को एक ही नंबर mp 17 cc 0983 की नम्बर प्लेट लगी दूसरी कार पकड़ाई है। जिसे कोतमा पुलिस ने थाने में खड़ा कर ड्राइवर को थाने में बैठकर मामले की जांच कर रही है। कोतमा वार्ड नम्बर 6 निवासी रोहित नामदेव जो पेशे से ड्राइवर हैं व टूर एंड ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं ने कोतमा थाने में लिखित में शिकायत दर्ज करवाये की मेरे पास एक स्विफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक mp 17 cc 0983 है। जो मेरे जीजा राजेन्द्र कृष्ण नामदेव पिता विश्वनाथ प्रसाद नामदेव वार्ड नम्बर 29 पांड्यन टोला तहसील हुजूर जिला रीवा के नाम रजिस्टर्ड है। मुझे मेरे भतीजे द्वारा जानकारी मिली कि मेरी गाड़ी का नम्बर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अन्य गाड़ी में लगाकर चलाया जा रहा है। जो कोतमा में किसी गैराज में काम करवा रही है। जिसका नम्बर भी mp 17 cc 0983 है। जो किसी और के द्वारा नम्बर प्लेट लगाकर आपराधिक कृत्य किया जा रहा है। जिसकी लिखित शिकायत रोहित नामदेव द्वारा कोतमा थाने में की गयी। शिकायत कर्ता रोहित नामदेव ने उक्त व्यक्ति के ऊपर उचित कार्यवाही की माँग करते हुए अपने वाहन की आर सी बुक व वाहन के दस्तावेज भी थाने में जमा किये है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आशीष कुमार पांडे निवासी पौराधार, केशवाही, झिरिया निवासी राजा गुप्ता का ड्राइवर है जो केशवाही में ही निवासकर्ता है। जिसे राजा गुप्ता द्वारा वाहन स्विफ्ट डिजायर का ब्रेक शू बदलवाने कोतमा भेजा गया था। जो किसी वर्कशॉप में गाड़ी का काम करवा रहा था। जहां से फर्जी नम्बर प्लेट लगी गाड़ी की सूचना  पुलिस को दी गयी। जिसे कोतमा पुलिस द्वारा वाहन को मौके से उठाकर थाने लाया गया। बहरहाल गाड़ी में सेम नम्बर प्लेट लगा हुआ है जो रोहित नामदेव की गाड़ी में लगा है। सूत्रों की माने तो गाड़ी में अभी तक ऐसे कोई भी अवैध सामग्री या मादक पदार्थ मौजूद नही मिले हैं बहरहाल पुलिस को शंका है कि उक्त वाहन मादक पदार्थ की सप्लाई में शामिल हो सकती है। जिसकी जानकारी जुटाने पुलिस तीन दिन से प्रयासरत है। तीन दिन से पुलिस कर रही छानबीन कहीं अवैध कार्यो में तो नही हो रहा था वाहन का उपयोग वही थाना प्रभारी अजय बैगा की नवीन पदस्थापना के साथ अपराधों पर अंकुश लगाने की कार्यवाही में पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है। थाना प्रभारी अजय बैगा को संदेह है कि उक्त वाहन कहीं मादक पदार्थ की सप्लाई में तो लिप्त नही है जिसकी तस्दीक हेतु पुलिस लगातार पतासाजी कर छापेमारी कर  रही है। उक्त मामले में जल्द ही पुलिस छानबीन कर मामले का खुलासा करेगी। गाड़ी चोरी की है या अवैध कार्यो में शामिल है। यह अभी खुलासा नही हुआ है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget