राज्यपाल कन्या छात्रावास के अलावा अन्य छात्रावासों का औचक निरीक्षण करें- कैलाश तिवारी
शहडोल
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री कैलाश तिवारी ने महामहिम राज्यपाल महोदय के शहडोल आगमन पर उनका स्वागत है राज्यपाल शहडोल नगर में स्थित कन्या छात्रावास के अलावा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रावासों का भी अचानक निरीक्षण महामहिम राज्यपाल महोदय करे तो आदिवासी छात्रों के लिए ज्यादा हितकारी रहेगा । क्योंकि अधिकांश छात्रावासों की स्थिति अत्यंत खराब है, न वहां पर पूर्णकालिक स्टाफ है रसोईया शौचालय एवं परिसर साफ सफाई की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। आदिवासी वर्ग के छात्र विषम परिस्थितियों में छात्रावासों में रह रहे हैं।
ऐसे में महामहिम का दौरा अगर अन्य क्षेत्रों में भी औचक हो जाएगा तो आदिवासी विकास विभाग के छात्रावासों की वास्तविकता सामने आ जाएगी तथा छात्र छात्राएं बिना अभाव के कष्ट सहे अध्ययन कर सकेंगे। जो कि जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कन्या छात्रावास निरीक्षण कार्यक्रम पूर्व निर्धारित होने से सही स्थिति का आकलन नहीं हो पाएगा क्योंकि वहां पर सब व्यवस्थाएं 'अप टू डेट' कर दी गई होंगी ऐसे में निरीक्षण मात्र दिखावा रहेगा।