नववर्ष पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक की विशेष तैयारी
अनूपपुर
नव वर्ष 2022 की पूर्व संध्या एवं नव वर्ष 2022 के आगमन के अवसर पर दिनांक 31.12.2021 एवं दिनांक 01.01.2022 को नव वर्ष हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा। नव वर्ष को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के द्वारा में जिले के संवेदनशील एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों, धार्मिक स्थलों, बाजारों एवं होटलों में सतर्कता वरतने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में संवेदनशील स्थानों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु 25 पुलिस पेट्रोलिंग पार्टियां बनाई गई है जो संवेदनशील स्थानों पर निरंतर पेट्रोलिंग करेंगी। बाजार एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों को चिन्हित कर 50 फिक्स पिकेट्स लगाये गये है। यातायात नियमों का पालन कराने हेतु यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया गया हैं तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले की जाॅच हेतु ब्रीथ एनलाईजर का उपयोग किया जाएगा। सार्वजनिक स्थलों, होटल, ढ़ाॅबा, सिनेमाघर एवं पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएगा। धार्मिक स्थल अमरकंटक में पर्यटक स्थल होने से नववर्ष के अवसर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं। नदीं व डैम पर मोटरवोट, नाव एवं गोताखोर की व्यवस्था की गई है। कोविड-19 (ओमीक्रोन वैरियंट) के तीव्र संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाईन्स एवं नाईट कफ्र्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा हैं।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या पर समस्त जिलेवासियों को नववर्ष 2022 की शुभकामनाएं देते हुए कोविड-19 (ओमीक्रोन वैरियंट) से बचने हेतु शासन द्वारा जारी गाइडलाईन्स एवं नाईट कफ्र्यू का पालन करने की अपील की।