स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही महिला नसबंदी शिविर में अभी तक डॉक्टर लापता

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही महिला नसबंदी शिविर में अभी तक डॉक्टर लापता

*सुबह 10 बजे से लगभग 300 भूखे प्यासे महिलाये, बच्चे एवं उनके परिजन ठंड में डॉक्टर का इंतजार करने को बेबस*


अनूपपुर/बिजुरी

अनूपपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में आज महिला एलटीटी नसबंदी शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया गया था मगर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही अव्यवस्था के कारण महिला नसबंदी करवाने वाले लोग और उनके परिजन पूरे दिन काफी परेशान नजर आये। महिला एलटीटी नसबंदी करवाने वाले महिलाओं को सुबह 10 बजे बुलाकार स्वास्थ्य केंद्र में बैठा लिया गया और अभी 8 बजे रात में खबर लिखने तक बिजुरी स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नही पहुँच पाए थे। नसबंदी कराने वाले महिलाओ और उनके परिजनों के लिए खाना , नाश्ता, पानी की व्यवस्था विभाग के तरफ से नही की गई है 10 घंटे बीत जाने के कारण लोग काफी परेशान हो रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजुरी, राजनगर,लोसरा, के अलावा दर्जनों गांव से लगभग 116 नसबंदी करवाने वाली महिला वहाँ पर मौजूद हैं और उतने ही उनके परिजन और बच्चे मिलाकर 300 लोग मौजूद है।  बच्चे भूख प्यास से तड़प रहे हैं। महिलाओ को शाम 4 बजे बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया गया है। प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा गरीब जनता भुगत रही हैं। गरीब बेचारे भूखे प्यासे डॉक्टर का इंतजार कर रहे है जानकारी के अनुसार रात हो जाने के कारण कुछ महिलाये घर वापस जाने की तैयारी कर ली हैं। सूत्र बताते हैं कि इस बदइंतजामी की कुछ लोगो द्वारा मोबाइल से वीडियो फ़ोटो बनाने लगे तो तो वहाँ पर मौजूद महिला स्वास्थ्य के द्वारा लोगो के साथ अभद्रता की और एक व्यक्ति का मोबाइल में हाथ मार दी जिससे उसका  मोबाइल टूट गया ध्यान देने वाली बात यह है कि इतनी ठंडी पड़ रही हैं और प्रशासन केवल मूकदर्शक बन कर बैठा है।


*इनका कहना हैं*

फुनगा में भी नसबंदी शिविर में ज्यादा नसबंदी करवाने वालो की संख्या ज्यादा हो जाने के कारण डॉक्टर बिजुरी शिविर में नही पहुँच पाए है कुछ ही देर में डॉक्टर वहाँ पर पहुँच जाएंगे।

*डॉ. के एल दीवान बीएमओ कोतमा*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget