क्षेत्र में बढ़ रहा सामाजिक अपराध जुआ सट्टा अवैध गांजा नहीं रहा पुलिस का भय

क्षेत्र में बढ़ रहा सामाजिक अपराध जुआ सट्टा अवैध गांजा नहीं रहा पुलिस का भय


अनूपपुर/भालूमाडा

पिछले कुछ वर्षों से भालूमाडा थाना क्षेत्र में अपराधियों का बोलबाला सा हो गया है इसमें सबसे बड़ी बात सामने यह आ रही है की यहां कानून का पुलिस का भय अपराधियों में अब नहीं रहा जिसमें या तो अपराधियों के संबंध कुछ तथाकथित जिम्मेदारों से हैं कुछ जिम्मेदार भी अब व्यावसायिक हो चले हैं जिन्हें अपने ड्यूटी से ज्यादा आर्थिक लाभ की चिंता रहती है नतीजतन क्षेत्र में अपराध करने वाले फल फूल रहे हैं और उसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है

 हालत तो इतने बदतर हैं कि अब पुलिस भी कार्यवाही उन्हीं पर करती है जिन्हें इस तरह के अपराधी चाहते हैं।

     जिले में नए पुलिस अधीक्षक के आने के बाद लगा था कि शायद एक बार फिर जिला ही नहीं थाना भालूमाडॉ में भी कानून व्यवस्था में सुधार आएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका और जिस का सबसे बड़ा कारण कहीं ना कहीं एक बेहतर मुखिया की कमी भालूमाडा थाने में पिछले पांच सात सालों से खल रही है भालूमाडा थाने में ना तो टीमवर्क है और ना ही कोई सामंजस्य हर कोई अपने अपने हिसाब से अपने अपने लोगों को नैतिक अनैतिक सहयोग करते हुए उनसे अपना सहयोग ले रहे हैं यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों से थाना क्षेत्र में जुआ सट्टा अवैध गांजा रेत चोरी की वारदातें निरंतर हो रही हैं जिन पर नाम मात्र के लिए कुछ अपराधियों पर कार्रवाई की गई लेकिन बहुत से अपराध ऐसे हैं जो आज भी चल रहे हैं सूत्रों से मिली जानकारी में वर्तमान समय पर थाना क्षेत्र में कई ऐसे युवा हैं जो पैसा कमाने के लिए सामाजिक अपराध जुए का फड़ संचालित कर रहे हैं खबर तो यहां तक है कि इस कार्य के लिए तीन चार गुट सक्रिय हैं और आए दिन जगह बदल बदल कर जुए का फड़ संचालित कर रहे हैं।

 खबर के मुताबिक क्षेत्र की पांच नंबर बंद पड़ी खदान के आसपास कुसलाबहरा के जंगलों में सिवलहरा घाट में तो कभी-कभी कालरी के खाली पड़े क्वार्टरों में भी जुए का कारोबार कराया जाता है।

      वही पिछले कुछ माह में भालूमाडॉ थाना क्षेत्र अंतर्गत गाजे का कारोबार सबसे अधिक पैर पसारता जा रहा है जिस की गिरफ्त में युवा से लेकर बुजुर्ग तक हैं वैसे भी भालूमाडा थाना क्षेत्र में गांजे का गढ़ ग्राम बभनी छिल्पा भाद भालूमाडॉ नगर मुख्य हैं और अब तो इस कारोबार में लगातार विक्रेताओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

        अनूपपुर पुलिस अधीक्षक महोदय से लोगों की अपेक्षा है कि क्षेत्र में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए कानून व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए आम लोगों की राहत के लिए ध्यान देने की कृपा करें जिससे क्षेत्र में अपराधियों के मन में पुलिस का डर हो आम जनता में पुलिस के कारण सुरक्षा का भाव हो।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget