अस्पताल खुद हुआ बीमार, जन प्रतिनिधि जनता से केवल वोट मांगने तक सीमित- पंकज पांडे

अस्पताल खुद हुआ बीमार, जन प्रतिनिधि जनता से केवल वोट मांगने तक सीमित- पंकज पांडे


अनूपपुर/पसान

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक ऐसा भी अस्पताल है जहां पर अस्पताल ही बीमार पड़ चुका है लगातार सोशल मीडिया , इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के माध्यम से अपनी शिकायतों को लेकर जनता की आवाज बन चुके पंकज पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया और कलेक्टर मैडम तक भी अपनी शिकायत को पहुंचाने में सफल रहे लेकिन नगर के जनप्रतिनिधि चुनाव के वक्त सिर्फ और सिर्फ नगर की जनता का वोट लेने के लिए सारे काम करवाने की हामी तो भरते हैं मगर वादों से मुकर जाते हैं अब आगे सवाल यह उठता है कि जितने भी प्रत्यासी चुनाव लडने वाले है उनका कितना सहयोग है इस मामले में या फिर सिर्फ अपना प्रचार ही करते फिरेंगे!

अस्पताल नाम का भवन तो है लेकिन सुविधा कब तक मिलेगी कब डॉक्टर और नर्स की भर्ती होगी ! नगर पसान की जनता के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सदैव धोखा ही हुआ है ?क्या पसान की जनता सिर्फ वोटिंग और शोषण के लिए ही है !

बीमार पड़े अस्पताल को जब नगर के युवा और समाजसेवियों ने पसान के खस्ताहाल स्थापना होने की शिकायत को लेकर सीएमएचओ के पास पहुंचे और आला अधिकारियों के पास अपनी शिकायत को बताया तो अधिकारियों ने कोई संतुष्ट होने वाला जवाब नहीं दिया अब यहां पर अधिकारियों की चुप्पी कहीं ना कहीं प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है अब देखना यह होगा कि अधिकारियों के द्वारा यूं ही चुप रह जाना कई सवालों को जन्म देता है

*नगर के युवाओ की क्या है परेशानी और मांग*

अनूपपुर जिले के पसान नगर पालिका क्षेत्र में लगभग 40 से 50 हजार की आबादी को कवर करने वाला एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जहां नर्स कंपाउंडर डॉक्टर और स्टाफ की कमी की वजह से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है अस्पताल में डॉक्टरों के ना होने की वजह से पोस्टमार्टम के लिए भी किसी और हॉस्पिटल ले जाना पड़ता है कभी-कभी गर्भवती महिलाओं के गर्भपात की वजह से डिलीवरी के समय डॉक्टर नर्स और अस्पताल में स्टाफ की कमी की वजह से डिलीवरी पीरियड में लेट हो जाने से जच्चा-बच्चा की जान भी गंवानी पड़ जाती है इन सभी उचित मांगों को लेकर नगर के युवा और समाजसेवियों ने सोशल मीडिया और अपनी शिकायतों के माध्यम से आम जनता के हित में आवाज को बुलंद कर रहे हैं अब देखना यह है कि या बीमार हॉस्पिटल कब अपने बीमारी से छुटकारा पा सकता है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget