परिक्रमा वासियों की बस भुंडाकोना में अनियंत्रित होकर पलटी
अनूपपुर/अमरकंटक
मां नर्मदा की परिक्रमा में निकले महाराष्ट्र के परिक्रमा वासियों की आज दोपहर लगभग 3:00 बजे बस अनियंत्रित होकर गुंडा को ना घाट पर पलट गई जिसमें लगभग 40 लोग सवार थे जिसमें महिला यात्रियों की संख्या ज्यादा थी प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी भी यात्री को ज्यादा या गंभीर चोट नहीं आई है सब नॉर्मल छोटे 5-7 लोग को लगी हैं अमरकंटक से लगभग 13 14 किलोमीटर की दूरी पर है भुंडाकोना को ना घाट है यहां पर 2 -3 मोड़ है जिसमें से बाहर से आने वाले ड्राइवरों को थोड़ी दिक्कत होती है जिस कारण यह बस पलटी है मां नर्मदा की कृपा से यात्री अभी सभी ठीक हैं और स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक में प्राथमिक चिकित्सा इनकी हो रही है बस इंदौर की बताई जा रही है यात्री महाराष्ट्र के हैं।