पढ़ाई चौपट, समस्यायों से घिरा महाविद्यालय, प्राचार्य की कार्यप्रणाली शून्य

पढ़ाई चौपट, समस्यायों से घिरा महाविद्यालय, प्राचार्य की कार्यप्रणाली शून्य

*छात्रों की समस्या हल नही हुई तो NSUI करेंगी आंदोलन, अपर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन*


अनूपपुर

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिला अनूपपुर के जिला महासचिव सचिन पटेल के नेतृत्व में दर्जनों छात्र शासकीय तुलसी महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर अनूपपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे तथा उन्होंने अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह जी को ज्ञापन सौतें समय बताया कि शासकीय तुलसी महाविद्यालय में एमएससी बॉटनी एवं एमएससी केमिस्ट्री प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों से जनभागीदारी के नाम पर 3500 सौ फीस लिया गया था लेकिन स्व वित्तीय कोर्स समाप्त हो जाने पर भी अभी तक पैसा वापस नहीं किया गया, महाविद्यालय में हिंदी साहित्य विषय में शिक्षकों की कमी होने से नियमित रूप से छात्र-छात्राओं की कक्षाएं नहीं लग पा रही है जिससे छात्रों को काफी दिक्कत तो का सामना करना पड़ रहा है,  महाविद्यालय की सीसीटीवी कैमरा बंद होने के कारण महाविद्यालय में आए दिन लड़ाई झगड़े होते हैं जिससे ऐसे कृत्य करने वालों की पहचान नहीं हो पाती है तत्काल महाविद्यालय का सीसीटीवी कैमरा चालू कराया जाए, महाविद्यालय के कर्मचारी के द्वारा कुछ समय पहले बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र के साथ गाली गलौज एवं धक्का-मुक्की करने का मामला सामने आया था जिसको लेकर अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही कर्मचारी पर नहीं की गई, शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय को इन सभी विषयों पर भी अवगत कराया गया था लेकिन उनकी कार्यप्रणाली शून्य है और महाविद्यालय के प्रति उनका रवैया ठीक नहीं है महाविद्यालय में पठन-पाठन की व्यवस्था दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है यदि सभी मांगों को जल्द से जल्द नहीं माना जाता तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी! जिसकी समस्त जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे महाविद्यालय एनएसयूआई अध्यक्ष प्रभात (लकी) सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष अनूपपुर आदित्य राठौर, अमन पटेल, लालजी पटेल, प्रशांत सिंह, सूरज मेहरा, ओम उपाध्याय, शुभम चटर्जी, विवेक यादव आदि!

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget