मंगल भवन का निर्माण जनहित और पर्याप्त स्थान को ध्यान में रखते हुए कराया जा रहा है- सुमन राजू गुप्ता

मंगल भवन का निर्माण जनहित और पर्याप्त स्थान को ध्यान में रखते हुए कराया जा रहा है- सुमन राजू गुप्ता


अनूपपुर/भालूमाडा

नगर पालिका परिषद पसान द्वारा जमुना कॉलरी के वार्ड क्रमांक सात में डेढ़ करोड़ की लागत से मंगल भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया जहां पर अब मंगल भवन निर्माण की जगह को लेकर कुछ लोग आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं जिस पर नगर पालिका पसान की अध्यक्षा श्रीमती सुमन राजू गुप्ता ने मंगल भवन को जनहित के लिए महत्वपूर्ण एवं उचित स्थान बताते हुए बताया की नगर पालिका परिषद पसान क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में चर्च के पास परिषद   द्वारा  प्रस्ताव पास किए जाने के उपरांत  पार्षदों की सहमति से मंगल भवन का निर्माण कार्य जनहित को देखते हुए किया जा रहा है लेकिन कुछ लोग गंदी राजनीति कर क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं जो नहीं होना चाहिए ।नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुमन राजू गुप्ता ने उक्त बातें मीडिया के समक्ष रखते हुए कहा केकि नगर के अंदर किसी अन्य वार्ड में इतनी जगह मौजूद नहीं है कि जहां पर मंगल भवन का निर्माण कार्य कराया जा सके इसलिए वार्ड नंबर 7 चर्च के पास मंगल भवन बनाए जाने का निर्णय लिया गया है और पुराने सब्जी मंडी जो अनुपयोगी हो चुकी थी उसी स्थान पर किया जा रहा है क्योंकि उसका उपयोग नहीं हो रहा है जनहित को देखते हुए यह निर्णय लिया गया और यहां पर मंगल भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है लेकिन कुछ लोग स्वार्थ की राजनीति के चलते दुष्प्रचार कर रहे हैं और लोगों को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं जिससे कि विकास कार्य की गति रोका जा सके लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष ने भरोसा दिया कि ऐसे लोगों के मंसूबे सफल नहीं होंगे और विकास की गति चलती रहेगी और मंगल भवन का निर्माण किया जाएगा मंगल भवन निर्माण से आम लोगों को बहुत लाभ मिलेगा लोगों के छोटे छोटे या बड़े शादी ब्याह या अन्य कार्यक्रम करने के लिए उन्हें एक स्थान मिलेगा और मंगल भवन स्थान का चयन इसी दृष्टिकोण से रखा गया है जहां अतिथियों के आने वाहन व्यवस्था एवं अन्य प्रकार की जरूरतों को भी पूरा किया जा सके जिसके लिए बड़े मैदान की आवश्यकता होती है और आने वाले समय में अन्य सुधार या सुंदरीकरण के कार्य भी कराए जा सके इसी बात को ध्यान में रखते हुए मंगल भवन का निर्माण वार्ड क्रमांक 7 चर्च के पास कराया जा रहा है।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget