दबंग सचिव बना रहा है भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड, कार्यवाही न होने से बना बादशाह

दबंग सचिव बना रहा है भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड, कार्यवाही न होने से बना बादशाह

राजनैतिक पकड़ एवं अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त तिवारी की है बल्ले-बल्ले


इंट्रो- अपने चहेते फर्म ठेकेदार को ग्राम पंचायत कटकोना मे लाकर सचिव ब्रजेश तिवारी ने भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है, जिसे देखने वह बोलने वाला कोई भी नहीं जिसने शिकायत की वह शिकायत कहां दफन हो गई किसी को आज तक पता नहीं चला बताया तो यहां तक जाता है कि सचिव को राजनैतिक सहित जनपद स्तर के उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों का भी संरक्षण प्राप्त है इसलिए सचिव अपनी मनमानी करते हुए ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की बाढ़ सी लगाने में तुले हुए हैं !

अनूपपुर/कोतमा

कोतमा जनपद अंतर्गत 2 ग्राम पंचायतों में पदस्थ सचिव दोनों ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार करने में तुले हुए हैं पूर्व में खमरौध ग्राम पंचायत के लोगों ने सचिव की शिकायत जनसुनवाई में कलेक्टर के पास की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो सकी, ऐसा ही हाल इन दिनों सचिव ने ग्राम पंचायत कटकोना में भी कर रखा है निर्माण कार्यों पर जमकर भ्रष्टाचार अपने चहेते फार्म के ठेकेदार को लाकर निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी कर पैसे को हजम करने में तुले हुए हैं, बताया जाता है कि पूर्व में भी इनके ऊपर कई आरोप भ्रष्टाचार के लग चुके हैं !

*बिलो को कर दिया धुंधला*

ग्राम पंचायत से किए गए भुगतान के ऑनलाइन जितने भी बिल दिखाई दे रहे हैं उन बिलो को धुंधला कर दिया गया है बताया जाता है कि सचिव ने अपने रिश्तेदार उमा कंस्ट्रक्शन के नाम से फर्म बनाकर ग्राम पंचायत में बिल लगाकर पैसे को आहरित करने का काम कर रहे हैं कई काम तो ऐसे हैं जहां पर बिना इंजीनियर के मूल्यांकन के ही बिलों को उमा कंस्ट्रक्शन के नाम पर निकाल दिया गया है, अगर इस उमा कंस्ट्रक्शन फर्म की जांच की जाए तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा !

*सचिव ने कर दिया घोटाले पर घोटाला*

जानकारी के अनुसार सचिव ने ग्रेवल मार्ग जो हरी से चेहरा टोला सड़क पर बनाई जानी थी जिसकी लंबाई लगभग 700 मीटर थी इस सड़क में नाम मात्र का मुरूम डालकर ₹793924 उमा कंट्रक्शन के नाम पर भुगतान कर दिया गया, तो वही बिना इंजीनियर के मूल्यांकन किए ही लगभग ₹400000 पुलिया निर्माण जो की बेल सिंह के घर के पास उरा पहुंच मार्ग पर बनाया गया था उस राशि को भी उमा कंस्ट्रक्शन के नाम पर भुगतान कर दिया गया, मजे की बात तो यह है सचिव ने तालाब में ही तालाब स्वीकृत कर पूरे पैसे भ्रष्टाचार की होली खेल दी, बताया जाता है कि रामसिंह कटकोना के तालाब में जो पूर्व से ही बना हुआ था उसी में ₹462000 स्वीकृत कर पैसे को आहरित कर लिया गया अब जांच क्यों नहीं हो रही सचिव को किसका अभयदान है इतने बड़े  भ्रष्टाचार करने के बावजूद भी सभी जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है !

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget