सेप्टिक टैंक में गिरा कबर बिज्जू ग्रामीणों ने सीढ़ी लगाकर निकाला

सेप्टिक टैंक में गिरा कबर बिज्जू ग्रामीणों ने सीढ़ी लगाकर निकाला


 अनूपपुर

3 दिसंबर 2021 वन परीक्षेत्र अनूपपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कांसा के राजस्व ग्राम कोड़ा में छटनटोला में बने आंगनवाड़ी केंद्र के खुले सेप्टिक टैंक में गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि विचरण करते हुए सेप्टिक टैंक में एक कबर बिज्जू गिर गया जिसकी सूचना मिलने पर मोहल्ला वासियों द्वारा पूरे दिन प्रयास किया गया इस दौरान जिला मुख्यालय अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल को जानकारी मिलने पर छटनटोला में पदस्थ शिक्षक जगतराम रौतेल को निकाले जाने के उपाय बताए गए जिस पर ग्रामीणों ने सेप्टिक टैंक के अंदर बांस एवं सीढी लगाई जिससे देर शाम वन्यप्राणी कबर बिज्जू सीढी के सहारे ऊपर चढ़कर निकलकर जंगल की ओर चला गया ग्रामीणों ने बताया कि आज दोपहर में एक अन्य कबर बिज्जू भी सेप्टिक टैंक के आसपास विचरण करते दिखा रहा है संभवत यह उसका साथ ही रहा होगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget