सामाजिक संगठन महिला लीनेश क्लब ने ठंड में जरूरतमंदों को बांटे कंबल
अनूपपुर/कोतमा
कोतमा नगर की अग्रणी सामाजिक संगठन लीनेश क्लब की ओर से कड़ाके की ठंड में रात गुजार रहे असहाय लोगों को कंबल प्रदान किया गया। लीनेश क्लब की सदस्यों ने नगर के वार्ड क्रमांक 4 में घूमकर जरूरत मंदों की पहचान कर उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया। क्लब की ओर से बताया गया है कि संगठन की ओर से पिछले कई साल से ठंड के मौसम में कंबल वितरण कर गरीबों की सेवा की जा रही है। शनिवार को नगर के वार्ड क्रमांक 4 में जाकर गरीब जरूरतमंदों को लगभग 50 कंबलो का वितरण किया गया क्लब की महिला सदस्यों ने बताया कि लीनेस क्लब के द्वारा नगर में समय-समय पर सामाजिक कार्यों में आगे आकर कार्य कर रहे हैं उन्होंने बताया कि आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य क्लब की सदस्यों के द्वारा किया जाएगा।