कल होगा प्रथम एव द्वितीय डोज का महा वैक्सीनेशन अभियान
अनूपपुर/कोतमा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत वैक्सीनेशन का महा अभियान कार्यक्रम 22 दिसंबर को आयोजित किया गया है । शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र जोड़कर लगभग 2200 वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । उक्त आशय की जानकारी देते हुए विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के एल दीवान ने बताया कि कोतमा कोतमा कालरी जमुना बैहाटोला मलगा बेलिया बड़ी पयारी न. 2 बिजुरी राजनगर पौराधार कोठी बदरा नंदगांव चोडी आदि स्थानों में वैक्सीनेशन का महा अभियान सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया गया है उन्होंने बताया कि महा वैक्सीनेशन अभियान में को वैक्सीन एवं कोवि शील्ड के प्रथम एवं दूसरा डोज का वैक्सीन लगाया जाएगा उन्होंने सभी से अपील की है कि जो लोग भी अभी तक प्रथम डोज तथा जो लोग दूसरा डोस वैक्सीन नहीं लगवाए हैं कृपया महा अभियान के माध्यम से वैक्सीन लगवाने में सहयोग करें जिससे कोरोना महामारी की जंग में हम जीतने में सफल हो सके।