रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को खनिज विभाग ने किया जप्त
अनूपपुर/डोला
इन दिनों जहाँ जिले के कप्तान द्वारा सूदखोरों व अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही वहीं कोतमा तहसील अंतर्गत सेमरा में रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन राजनगर के भलमुणी नाले से सूरत सिंह गोड़ पिता छोटी सिंह गोड़ निवासी सेमरा उम्र 26 वर्ष द्वारा लगातार कई दिनों से स्थानीय नेताओं के सह पर धड़ल्ले के साथ रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था।
*रेत ठेकेदार की सूचना पर माइनिंग विभाग द्वारा की गई कार्यवाही*
स्थानी नेताओं का साथ पाकर सूरज सिंह गोड़ शासन प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए वन विभाग के नाक के नीचे से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन जारी किया जा रहा था जिस पर दिनांक 25/12/21 की दोपहर तकरीबन 3:00 बजे रेत ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा नीले कलर की ट्रैक्टर नंबर MP65AA-3643 को रोकते हुए वाहन में लोड रेत के कागजात की मांग की गई जिस पर वाहन चालक द्वारा रेत से लोड वाहन के कोई भी दस्तावेज नही होने पर माइनिंग विभाग को सूचना दी गई जिस पर माइनिंग विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए द्वारा रामनगर थाने में वाहन को खड़ा किया गया।
*नदी नालों का अस्तित्व हो रहा खत्म*
इन दिनों भलमुणी नाला अपना असत्तित्व को खोते नजर आ रहा है नदी नालों को पूरी तरह से छलनी करने में रेत माफिया लगे हुए हैं रोजाना सुबह से शाम रेत का अवैध तरीके से उत्खनन का खेल जोर शोर से जारी है अवैध रूप से चल रहे रेत खनन कार्य से जहां शासन को लाखों रुपए के रॉयल्टी का नुकसान हो रहा है वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को भी अच्छा खासा नुकसान पहुंच रहा है।
*इनका कहना है*
अवैध रेत परिवहन करते हुए वाहन को जप्त कर रामनगर थाने को सुपुर्दगी दी गई है प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत करने के उपरांत धारा लगाई जाएगी।
*ईशा वर्मा खनिज इस्पेक्टर अनूपपुर*